पेले के बच्चों ने किया भावुक पोस्ट
तीन बार के विश्व कप विजेता पेले का पिछले साल सितंबर में आपरेशन हुआ था, जिसमें उनका ‘कोलोन ट्यूमर’ निकाला गया था. उनके परिवार या डॉक्टरों में से किसी ने नहीं कहा था कि क्या यह दूसरे अंगों तक भी फैल गया है. पिछले सप्ताह स्थानीय मीडिया ने कहा था कि पेले की कीमोथेरेपी का असर नहीं हो रहा है और डॉक्टरों ने उन्हें प्रशामक देखभाल पर रखने का फैसला किया है. पेले के परिवार ने हालांकि इसका खंडन किया था. वहीं शनिवार को पेले के बेटे एडिन्हो ने अपने पिता का हाथ थामे तस्वीर भी पोस्ट की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘पिता … मेरी ताकत आपकी है.’ जबकि पेले की बेटी ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एक और रात एक साथ.’
पेले की हालत गंभीर
हालांकि, उनके परिवार को पता है कि यह स्थिति उनके लिए कितनी मुश्किल है, पेले अभी भी साओ पाउलो में अल्बर्ट आइंस्टीन मेडिकल सेंटर में भर्ती हैं. जब से उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर है, तब से पेले अपने जीवन के लिए संघर्ष करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनकी बढ़ती उम्र भी इसमें एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. पिछले 48 घंटों के दौरान, पेले को फुटबॉल की बड़ी हस्तियों से समर्थन के शब्द मिले हैं. जबकि दुनिया भर से कई सोशल मीडिया संदेश आ रहे हैं, नेमार जैसे अन्य ब्राजीलियाई फुटबॉलर अपने आदर्श से संपर्क कर रहे हैं.
Also Read: IPL 2023: बेन स्टोक्स दिलाएंगे CSK को आईपीएल 2023 का खिताब? ऑक्शन के बाद जानें टीम की मजबूती और कमजोरी