समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारतीय, एमएलसी वासुदेव यादव , पूर्व सांसद नागेंद्र पटेल , धर्मराज सिंह पटेल , सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव , जिला महासचिव संदीप पटेल ने पहुंच कर पीड़ित परिजनों से काफ़ी देर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है.
Also Read: गोहरी कांड: किशोरी की गला दबाकर हत्या के बाद दरिंदों ने किया था गैंगरेप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारतीय ने कहा कि योगी सरकार में दलितों और पिछड़ों की लगातार हत्याएं हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर सड़कों पर घूम रहे हैं. घरों में घुसकर बलात्कार और हत्याएं कर रहे हैं. बीजेपी सरकार में दलितों की बहन-बेटियां पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रही हैं. वहीं, जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिजनों के लिए प्रशासन के सामने जो मांगे रखी है, उसको जल्द से जल्द माना जाये.
Also Read: प्रयागराज के फाफामऊ का गोहरी गांव पर गहराई सियासत, BSP प्रमुख मायावती ने भी की योगी सरकार से न्याय की मांग
(रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज)