Also Read: ममता बनर्जी सरकार का बड़ा फैसला, अब ट्रांसजेंडरों को सामान्य श्रेणी में शामिल करने के फैसले को दी मंजूरी
फोन करने वाले ने ऑनलाइन इएमआइ जमा देने के नाम पर भेजा था लिंक
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने फाइनेंस कंपनी के जरिये फाइनेंस करवा कर बाइक खरीदी थी. अचानक उसके मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति का फोन आया. उसने खुद को फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताते हुए बाइक के इंस्टॉलमेंट की राशि बकाया होने की जानकारी दी. साथ ही मोबाइल में एक लिंक भेजा, जिसके जरिये इएमआइ चुकाने को कहा गया. पीड़ित ने कहा कि लिंक पर क्लिक करते ही एक एप उसके मोबाइल में लोड हो गया. इसके बाद उसके बैंक अकाउंट से 28 हजार 987 रुपये अन्य अकाउंट में ट्रांसफर हो गये.
Also Read: कोलकाता में जलजमाव पर बिफरे फिरहाद हकीम, पूर्व सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी पर साधा निशाना
पोर्ट विभाग के साइबर सेल की टीम की तत्परता से अकाउंट से निकले रुपये मिले वापस
तुरंत इसकी जानकारी मिलने के बाद साइबर सेल की टीम ने मामले की जांच शुरू की. पता चला कि यह राशि वर्चुअल गोल्ड खरीद कर एक वॉलेट में रखी गयी है. तुरंत उस वॉलेट प्रदाता कंपनी से संपर्क कर उक्त गोल्ड को वहीं फ्रीज कर पीड़ित के बैंक अकाउंट में वह राशि लौटा दी गयी.
Also Read: West Bengal: छठ की तैयारियों में जुटा कोलकाता नगर निगम, 29 अक्तूबर तक घाटों को तैयार करने का निर्देश
रिपोर्ट : विकास कुमार गुप्ता कोलकाता