Agra Crime: जंगल में किशोरी से दरिंदगी, करीब 200 मीटर तक घसीटा, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच जारी

Agra Crime: आगरा रुनकता क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी गुरुवार दोपहर करीब दो बजे घरवालों से मौसी के घर होली खेलने की कहकर निकली. लेकिन जब काफी समय तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी. लेकिन पूरी रात तलाशने के बावजूद कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 11, 2023 6:38 AM
feature

Agra Crime: होली खेले जाने को कहकर घर से निकली किशोरी लहूलुहान हालत में गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल में मिली. किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया और उसे अधमरी हालत में जंगल में छोड़ दिया. किसी राहगीर द्वारा घटना की सूचना पर किशोरी के परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसने गुनाह कबूल कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार रुनकता क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे घरवालों से मौसी के घर होली खेलने की कहकर निकली. लेकिन जब काफी समय तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी. लेकिन पूरी रात तलाशने के बावजूद कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

जंगल में घायल अवस्था में मिली किशोरी

शुक्रवार सुबह गांव का जयप्रकाश ड्यूटी से वापस लौट रहा था. जिसने किसी किशोरी के जंगल में कराहने की आवाज सुनी तो वह रुक गया और जब देखा तो वहां एक किशोरी बड़ी बुरी हालत में वहां पड़ी हुई थी. जिसके बाद जय प्रकाश ने किशोरी के घरवालों को कॉल कर बताया कि आपकी लड़की जंगल में घायल अवस्था में पड़ी हुई है, तो परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजन किशोरी को अपने साथ अस्पताल ले गए. अब उसका इलाज लेडी लॉयल में चल रहा है.

आगरा में जंगल में किशोरी से दुष्कर्म

बताया जा रहा है आरोपी, किशोरी को जंगल में करीब 200 मीटर अंदर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. किशोरी की विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. जिससे वह पूरी तरह से घायल हो गई. वही जंगल में किशोरी को आरोपियों द्वारा घसीटने के निशान भी साफ दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान किशोरी काफी चिल्लाई भी होगी, लेकिन जंगल के सन्नाटे में किशोरी की चीख कहीं दब गई.

डीसीपी सिटी ने क्या बताया
Also Read: UP News: आगरा पुलिस की होली में कमिश्नर डीएम का हुड़दंग, जूनियरों के साथ रंग से सराबोर होकर निभायी परंपरा

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि किशोरी के साथ दरिंदगी व हत्या के प्रयास के आरोप में किरावली निवासी गणेश को गिरफ्तार किया गया है. उसने बताया कि 4 महीने से उसकी किशोरी से दोस्ती है. वह उसे दोस्त के साथ घुमाने के लिए ले गया था. जिसके बाद वह उसे गांव के बाहर छोड़ने आया और इस दौरान उसे जंगल में ले जाने लगा. तो किशोरी ने विरोध किया जिसमें आरोपी ने किशोरी के सर पर पत्थर मार दिया और दुपट्टे से उसका गला दबा कर मारने की कोशिश की. आरोपियों को लगा कि वह मर चुकी है तो वह लोग वहां से फरार हो गए. अभी आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version