युवाओं की टोली पहुंचती है पिकनिक मनाने
गिरिडीह से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बनखंजो पहाड़, जो पिकनिक स्पॉट के रूप में उभरा है. क्रिश्चियन हिल के नाम से प्रसिद्ध यह पिकनिक स्पॉट शहर से काफी सटा हुआ है. यहां पर किसी प्रकार का कोई हुड़दंगबाजी नहीं होती है. यही कारण है कि नये साल के मौके पर यहां काफी संख्या में युवाओं की टोली डीजे के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते है. इसके अलावे कई लोग अपने परिवार व बच्चों के संग यहां आते हैं और नये साल का आनंद उठाते हैं.
ऐसे पहुंचे पिकनिक स्पॉट
क्रिश्चियन हिल (Christian Hill) पहुंचना बहुत आसान है. शहर सटे रहने के कारण लगभग सभी चौराहा से यहां के लिए टेंपो, टोटो, चार पहिया वाहन उपलब्ध है. लोग निजी वाहन से भी यहां पहुंच सकते हैं.
Also Read: PHOTOS: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट है रांची का ये जगह, यहां है रोमांच के साथ सुकून भी…
रेलवे लाइन किनारे भी लोग करते हैं पिकनिक
क्रिश्चियन हिल के समीप से ही गिरिडीह-कोडरमा रेलवे लाईन गुजरी हुई है. यहां काफी संख्या में लोग पहाड़ा में चढ़ते हैं. कई लोग रेलवे लाईन के बगल में व कई लोग उसरी नदी के किनारे पिकनिक का आनंद उठाते हैं. नये साल के मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहती है.
रिपोर्ट : मृणाल कुमार, गिरिडीह