मेरठ में पिटबुल का फिर दिखा आतंक, घर के बाहर खेल रही बच्ची पर किया हमला, कई जगह लगे दांत, अस्पताल में भर्ती

यूपी के मेरठ में मासूम बच्ची पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के बाहर साइकिल चला रही थी. तभी कुत्ते ने उसपर हमला कर दिया.

By Shweta Pandey | May 30, 2023 9:26 AM
feature

मेरठः उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा है. आए दिन कोई न कोई कुत्तों का शिकार हो रहा है. इस बीच यूपी के मेरठ में मासूम बच्ची पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के बाहर साइकिल चला रही थी. तभी कुत्ते ने उसपर हमला कर दिया. जब अन्य बच्चों ने नजारा देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया. बच्चों की शोर सुन आसपास के लोग कुत्ते को भगाए. हालांकि बच्ची का इलाज अभी अस्पताल में जारी है.

मेरठ में बच्ची पर पिटबुल ने किया हमला

दरअसल पूरा मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे-58 स्थित वैष्णोधाम कालोनी का है. जहां यूपी पुलिस में सिपाही सुधीर मलिक की मासूम बेटी वर्निका पर सोमवार रात पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया. बच्ची पर कुत्ते ने कई जगहों पर दांत लगाया है. खून से लथपथ बच्ची को हाईवे-58 स्थित एक हास्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

सिपाही ने कुत्ते की मालिक पर थाने में दी तहरीर

सिपाही सुधीर मलिक ने बताया कि उनकी बच्ची पर हमला करने वाला पालतू पिटबुल कुत्ता कालोनी में मकान संख्या-ए-84 निवासी राजकुमार का है. इतना ही नहीं राजकुमार के पास कुत्ते को पालने का कोई लाइसेंस भी नहीं हैं. ऐसे में कुत्ते के मालिक पर कार्रवाई की जाए. इसके अलावा दूसरी तहरीर कालोनी के रहने वाले लोगों ने भी धी. लोगों ने बताया कई लोगों को राजकुमार के कुत्ते ने काटा है.

Also Read: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, मेरठ में 31 मई को लगने जा रहा है रोजगार मेला, जानें पूरी डिटेल्स
मेरठ में पिटबुल ने मासूम को था नोंचा

बताते चलें इससे पहले मेरठ के गांव नरहेड़ा निवासी आबिद का नौ वर्षीय बेटा सूफियानअपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान गांव में घुसे एक पिटबुल कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर हमला कर दिया था. बच्चा कुत्ते से बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन पिटबूल ने उसे नहीं छोड़ा. खूंखार कुत्ते ने बच्चे के पेट, मुंह, पैर, हाथ, और जांघ को बुरी तरह से नोच डाला था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version