अलीगढ़ में आयोजित जूडो क्लटर प्रतियोगिता में पहुंचे 8 जिलों के 213 खिलाड़ी , एसएसपी ने किया खेल का शुभारम्भ

अलीगढ़ में आगरा जोन पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता वर्ष-2023 का शुभारम्भ शुक्रवार को हो गया है. आठ जनपदों की पुरुष और महिला टीमों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जा रहा है. जिसमें आगरा, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी , कासगंज, हाथरस जिले शामिल हैं.

By Radheshyam Kushwaha | June 2, 2023 3:02 PM
feature

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 15वीं अंतर्जनपदीय आगरा जोन पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता वर्ष-2023 का शुभारम्भ शुक्रवार को हो गया है. अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस जूडो कलस्टर प्रतियोगिता का आरम्भ किया गया. आगरा जोन के आठ जनपदों की टीमों के 213 खिलाड़ियों द्वारा इसमें प्रतिभाग किया जा रहा है. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में खिला़ड़ी अपना बेस्ट प्रदर्सन करेंगे. जूडो कलस्टर में जूडो के साथ जिम्नास्टिक, बुशू, ताइक्वाण्डो, कराटे, फेसिंग, पिनाक सिलॉट प्रतियोगिताएं शामिल है. जिसमें महिला और पुरुष दोनों ही भाग ले रहे है. रिजर्व पुलिस लाइन में भव्य परेड के साथ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया.

एसएसपी ने किया खेल का शुभारम्भ

आठ जनपदों की पुरूष और महिला टीमों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जा रहा है. जिसमें आगरा, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी , कासगंज, हाथरस जिले शामिल हैं. एसएसपी कला निधि नैथानी ने समस्त जनपदों की टीमों को पूर्ण खेल भावना के साथ प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और अनुशासन में रहकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी गई. यह खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार से रविवार तक किया जायेगा. प्रतियोगिता के समापन पर रविवार को खिलाडियों को पुरुस्कार वितरण किया जायेगा. प्रतियोगिता शुभारम्भ के अवसर पर समस्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक व आगरा जोन के टीम प्रबंधक व खिलाड़ी मौजूद रहे. खेलकूद पुलिस प्रशिक्षण का अभिन्न अंग है.

‘खेल भावना स्पर्धाओं में दिखाई गई’

पुलिसकर्मियों के लिए अपने कठिन कर्तव्यों का पालन करने के लिे शारीरिक फिटनेस और अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है. वहीं पुलिस कर्मियों के बीच वांछित शारीरिक मानकों को बनाएं रखने में खेल महत्तवपूर्ण भूमिका निभाता है. इस तरह के खेल आयोजन से पुलिस बल में सौहार्द और समन्वय को बढ़ावा मिलता है. पुलिस के लोग जनपद स्तर पर खेल रहे है. वहीं आने वाले कल देश के लिए खेलेगें. एसएसपी कला निधि नैथानी ने कहा कि पहले भी खिलाड़ी प्रतियोगिता में आ चुके हैं. खेल भावना स्पर्धाओं में दिखाई गई. मुझे विश्वास है कि इस बार भी अच्छी खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में अपना अच्छा प्रदर्शन देंगे. ताकि आगे की प्रतियोगिताओं में यहां से चयनित होकर स्टेट और नेशनल लेवल पर खेलेंगे.

रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version