टी20 वर्ल्ड कप: कोरोना से संक्रमित खिलाड़ी भी खेलेंगे वर्ल्ड कप, ICC ने बदले नियम, जानें पूरी डिटेल्स

ICC ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए कोरोना संबंधित नियमों में ढील दी है. कोरोना महामारी आने के बाद से ये पहली बार है जब कोई बड़ा टूर्नामेंट बिना कोविड प्रतिबंध के खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इसी हफ्ते कोरोना संक्रमित से जुड़े आइसोलेशन नियम को खत्म किया है.

By Sanjeet Kumar | October 17, 2022 12:26 PM
an image

टी20 वर्ल्ड कप 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कोरोना संबंधित नियमों में ढील दी है. अब कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जाएगी. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी का कहना है कि अगर किसी खिलाड़ी को कोरोना होता है, तो टूर्नामेंट के दौरान कोई अनिवार्य टेस्ट नहीं होगा और न ही आइसोलेशन में रहना होगा.

डॉक्टर्स की सलाह पर खेल सकेंगे कोविड पॉजिटीव खिलाड़ी

गौरतलब है कि कोरोना महामारी आने के बाद से ये पहली बार है जब कोई बड़ा टूर्नामेंट बिना कोविड प्रतिबंध के खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इसी हफ्ते कोरोना संक्रमित से जुड़े आइसोलेशन नियम को खत्म किया है. हालांकि, अगर कोई खिलाडी कोविड पॉजिटिव मिलता है तो टीम के डॉक्टरों को इसपर निर्णय लेना होगा की क्या खेलना उचित है या नहीं. इससे पहले यूएई में आयोजित 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कोरोना को लेकर सख्त जैव-सुरक्षा प्रोटोकॉल थे. वहीं CWG 2022 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला T20I फाइनल के दौरान, ताहलिया मैकग्राथ को कोविड पोजीटिव होने के बावजूद खेलने की अनुमति दी गई थी.

Also Read: टी20 वर्ल्डकप: सुपर-12 में जगह बनाने के लिए आज जिम्बाब्वे से भिड़ेगी आयरलैंड की टीम, देखें प्लेइंग XI
टी20 वर्ल्ड कप: 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्विंदि पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ दो वार्म आप मैच खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 अक्टूबर को वार्म अप मैच खेला जाएगा, जो ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में आयोजित है. मैच भारतीय समयनुसार ये मैच सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा. वहीं भारत 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी. बता दें कि 16 अक्टूबर से शुरू इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version