PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई
PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को अपने सीजन के शुरू में ही डायमंड लीग का खिताब जीतने के लिए बधाई और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएंदी. मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘साल की पहली प्रतियोगिता और पहला स्थान. नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंककर चमक बिखेरी. उन्हें बधाई. भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं.’
खेल मंत्री ने भी दी शुभकामनाएं
नीरज चोपड़ा की इस जीत पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पोस्ट के जरिए बधाई दी है. ठाकुर ने लिखा, ‘नीरज चोपड़ा जीते! 88.67 मीटर के जोरदार थ्रो के साथ, उन्होंने दोहा डायमंड लीग में अपना दबदबा बनाया और घर में गौरव हासिल किया. एक सच्चा चैंपियन जिसने देश को फिर से गौरवान्वित किया है. नीरज को इस शानदार जीत के लिए बधाई!’
90 मीटर पर थी नीरज चोपड़ा की नजरें
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में ही 88.67 मीटर के थ्रो के साथ खाता खोला. चोपड़ा, जिनके पास 89.94 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ है, अपने पहले प्रयास की गति को बनाये नहीं रख सके. वह चौथे में अपने थ्रो को फाउल करने से पहले भाले को केवल 86.04 मीटर और फिर 85.47 मीटर तक ही भेज सके. उन्होंने अपने पांचवें और छठे प्रयास में 84.37 मीटर और 85.62 मीटर की दूरी तय की. नीरज चोपड़ा का लक्ष्य 90 मीटर भाला फेंकना है. उन्होंने कई बार इस बात को दुहराई है.
Also Read: Neeraj Chopra की जीत से गदगद हुए PM मोदी, डायमंड लीग खिताब जीतने पर दी बधाई