किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी पात्र छोटे और सीमांत किसानों को तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है. ऐसे में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 15वीं किस्त का वेसब्री से इंतजार है. लेकिन झारखंड में कुछ ऐसे भी किसान हैं, जिनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. आंकड़ों के मुताबिक 8 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल सकता हैं. शेष पात्र किसानों के खाते में छठ से पहले 15वीं किस्त आ सकती है. पीएम किसान योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में से एक है. जिसमें किसानों को आधार कार्ड से जुड़े बैंक खातों में 6 हजार रुपये सालाना राशि, तीन किस्तों में सीधे ट्रांसफर की जाती है. पीएम किसान की 15वीं के 2,000 रुपये 8 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी. आपको बता दें कि प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त 27 जुलाई को जारी की गई थी, जिससे 8.5 करोड़ लाभार्थी किसानों को इसका फायदा मिला था. अब 15वीं किस्त 15 नवम्बर 2023 को जारी हो सकती है. सरकार ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. 15वीं किस्त उन्हीं किसानों को मिलेंगे जिनके नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में होंगे. ऐसे में किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में आपअपना नाम चेक कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें