Photos: PM मोदी ने किया 36th National Games का शुभारंभ, खिलाड़ियों को दिए जीत का मंत्र

पीएम मोदी ने गुरुवार को 36वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज करते हुए कहा कि दुनिया में सम्मान पाने का खेलों में सफलता से सीधा जुड़ाव होता है. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जीत का मंत्र भी दिया. गुजरात के विभिन्न शहरों में 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2022 12:20 PM
an image

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेल (National Games 2022) का उद्घघाटन किया. खिलाड़ियों की कामयाबी का देश के विकास से सीधा संबंध बताते हुए पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल में खेलों से भ्रष्टाचार और परिवारवाद को मिटाकर युवाओं में उनके सपनों को लेकर भरोसा जगाया गया है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘खेल की दुनिया में यह सामर्थ्य दिखाने की क्षमता देश में पहले भी थी और ये विजय अभियान पहले भी शुरू हो सकता था लेकिन खेलों में पेशेवरपन की जगह परिवारवाद और भ्रष्टाचार ने ले रखी थी. हमने व्यवस्था की सफाई भी की और युवाओं में उनके सपनों को लेकर भरोसा भी जगाया.’

गुजरात के विभिन्न शहरों में 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय खेलों का नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम में उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा, ‘ये दृश्य, ये तस्वीर, ये माहौल शब्दों से परे है. विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम, विश्व का इतना युवा देश और देश का सबसे बड़ा खेल उत्सव, जब आयोजन इतना अद्वितीय हो तो उसकी ऊर्जा ऐसी ही असाधारण होगी.’

उन्होंने कहा, ‘देश के 36 राज्यों से 7000 से ज्यादा एथलीट और 15000 से ज्यादा प्रतिभागी, 35000 से ज्यादा कॉलेज, विश्वविद्यालय और विद्यालयों की सहभागिता और 50 लाख से ज्यादा छात्रों का राष्ट्रीय खेलों से सीधा जुड़ाव अभूतपूर्व है. राष्ट्रीय खेलों का यह मंच आप सभी के लिये एक नये लांचिंग पैड का काम करेगा.’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘किसी भी देश की प्रगति उसके सम्मान का खेलों में उसकी सफलता से सीधा संबंध होता है. राष्ट्र को नेतृत्व देश का युवा देता है और खेल उस युवा की ऊर्जा का, उसके जीवन निर्माण का प्रमुख स्रोत है. दुनिया में जो देश विकास और अर्थव्यवस्था में शीर्ष पर हैं, उनमें से ज्यादातर खेलों की पदक तालिका में भी शीर्ष पर होते हैं.’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘खेल के मैदान में खिलाड़ियों की जीत, उनका दमदार प्रदर्शन अन्य क्षेत्रों में देश की जीत का भी रास्ता बनाता है. खेलों की साफ्ट पावर देश की छवि को कई गुना ज्यादा बेहतर बना देती है.’ ‘आजादी के अमृतकाल में देश ने इसी हौसले के साथ नये भारत के निर्माण की शुरुआत की है. एक समय हमारे यहां खेल बरसों तक सिर्फ सामान्य ज्ञान के विषय तक समेट दिये गये थे लेकिन अब मिजाज बदला है, मूड नया है और माहौल नया है.’

उन्होंने कहा, ‘2014 से फर्स्ट और बेस्ट का जो सिलसिला शुरू हुआ है, युवाओं ने वह जलवा खेलों में भी कायम रखा है. आठ साल पहले तक भारत के खिलाड़ी सौ से भी कम अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेते थे लेकिन अब 300 से भी ज्यादा में भाग ले रहे हैं. भारत के पदकों की संख्या भी बढ़ रही है और दमक भी.’

पीएम ने कहा कि आज फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे प्रयास एक जन आंदोलन बन गये हैं और पिछले आठ साल में देश का खेल बजट करीब 70 प्रतिशत बढ़ा है. उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह करते हुए कहा, ‘आप सभी खिलाड़ियों को मैं एक मंत्र और देना चाहता हूं. अगर आपको ‘काम्पीटिशन’ जीतना है तो आपको ‘कमिटमेंट’ और ‘कंटिन्यूटी’ में जीना सीखना होगा. हार जीत को आखिरी नहीं माने और खेलभावना को जीवन का हिस्सा बनाये.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत जैसे युवा देश के सपनों को आप तभी नेतृत्व दे सकेंगे. इस गति को आपको मैदान से बाहर भी बनाकर रखना है. यह गति आपके जीवन का मिशन होना चाहिए.’ राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर ‘सावज’ की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘गिर के शेरों को प्रदर्शित करता राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर सावज भारत के युवाओं की निडरता को दिखाता है. वैश्विक परिदृश्य में तेजी से उभरते भारत के सामर्थ्य का भी प्रतीक है.’

वडोदरा में गरबा पांडाल में कल ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की मौजूदगी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘गुजरात में नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की उपासना से लेकर गरबा तक यहां की अपनी अलग पहचान है. दूसरे राज्यों से आये खिलाड़ियों से मैं कहूंगा कि खेल के साथ यहां नवरात्रि आयोजन का भी आनंद लें. मैंने देखा है कि नीरज चोपड़ा कल कैसे गरबा का आनंद ले रहे थे. उत्सव की यही खुशी हम भारतीयों को जोड़ती है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version