गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने कहा, रिकॉर्ड तोड़ने में भी बना दिया रिकॉर्ड

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार वाकई गुजरात ने तो कमाल ही कर दिया. मैं गुजरात की जनता को नमन करता हूं.

By KumarVishwat Sen | December 9, 2022 6:52 AM
feature

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली प्रचंड जीत के लिए राज्य की जनता को नमन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने इस बार न सिर्फ कमाल किया, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की महज एक फीसदी वोट के अंतर से हार हुई है, लेकिन इसके बावजूद इस पहाड़ी प्रदेश के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता शत प्रतिशत रहेगी.

भाजपा हर घर और परिवार का हिस्सा

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार वाकई गुजरात ने तो कमाल ही कर दिया. मैं गुजरात की जनता को नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि अब तक का सबसे प्रचंड जनादेश भाजपा को देकर गुजरात के लोगों ने नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने कहा कि ढाई दशक से निरंतर सरकार में रहने के बावजूद इस प्रकार का प्यार अभूतपूर्व है. यह अद्भुत है. लोगों ने जाति, वर्ग, समुदाय और हर तरह के विभाजन से ऊपर उठकर भाजपा को वोट दिया है. भाजपा गुजरात के हर घर और परिवार का हिस्सा है.

नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़ने में भी बना दिया रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उन्होंने राज्य की जनता से ‘नरेंद्र का रिकार्ड’ तोड़ने की अपील की थी, लेकिन गुजरात की जनता ने तो रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने कहा कि जनता ने तो अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. गुजरात के इतिहास का सबसे प्रचंड जनादेश भाजपा को देकर गुजरात के लोगों ने नया इतिहास बना दिया है.

एक करोड़ मतदाताओं ने कांग्रेस के कुशासन और बुराइयों नहीं देखा

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात का विशेष उल्लेख किया कि इस बार के गुजरात चुनाव में मतदान करने वाले 1 करोड़ से भी ज्यादा मतदाता ऐसे थे, जिन्होंने कभी भी कांग्रेस के कुशासन और उसकी बुराइयों को देखा नहीं था और उन्होंने सिर्फ भाजपा की ही सरकार को देखा था. उन्होंने कहा कि युवा जांचने और परखने के बाद ही कोई फैसले लेता है और वह सिर्फ इसलिए किसी पार्टी को मतदान नहीं करता है, क्योंकि वह दशकों से सत्ता में रही या फिर उस पार्टी के नेता किसी बड़े परिवार के हैं.

युवावओं को भाजपा के काम को जांचा और परखा

उन्होंने कहा कि जब उन्हें भरोसा होता है और सरकार का काम प्रत्यक्ष नजर आता है, तभी वह उस पार्टी को वोट देते हैं. इसलिए आज युवाओं ने जब भाजपा को भारी संख्या में वोट दिया है. सीट से लेकर वोट तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, तो इसके पीछे का संदेश बहुत स्पष्ट है. इसका मतलब है युवाओं ने हमारे काम को जांचा परखा और उस पर भरोसा किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के युवा अब भाजपा की विकास वाली राजनीति चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का बढ़ता जनसमर्थन दर्शाता है कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनाक्रोश लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मैं इस बात को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एक शुभ संकेत के रूप में देखता हूं.

हिमाचल में सरकार बदलने का रिवाज

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान हिमाचल प्रदेश और दिल्ली नगर निगम के साथ ही बिहार और उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में उपचुनाव के नतीजों का भी उल्लेख किया. हिमाचल के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि इस पहाड़ी राज्य के चुनाव में हर बार सरकार बदलने का रिवाज रहा है और इस दौरान हार और जीत के अंतर का प्रतिशत पांच से सात फीसदी का रहा है, जबकि इस साल के चुनाव में यह अंतर महज एक ही फीसदी का रहा.

हिमाचल में करते रहेंगे विकास

उन्होंने कहा कि इसका मतलब है हिमाचल की जनता ने भी भाजपा को विजयी बनाने के लिए भरसक प्रयास किया है. मैं हिमाचल की जनता को आश्वस्त करता हूं भाजपा भले ही एक प्रतिशत से पीछे रह गई, लेकिन विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता शत-प्रतिशत रहेगी. हिमाचल से जुड़े हर विषय को हम पूरी मजबूती से उठाएंगे और केंद्र सरकार के द्वारा हिमाचल की प्रगति का जो हक है, उसमें भी कमी आने नहीं देंगे.

Also Read: गुजरात में रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत इन राज्यों के चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा
एमसीडी चुनाव में जनता के साथ धोखा

दिल्ली नगर निगम के चुनावों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि एमसीडी को विफल करने के इरादे से जनता के साथ धोखा किया गया है. उन्होंने कहा कि यह काम हम नहीं करते हैं. हिमाचल की प्रगति के लिए हमारी प्रतिबद्धता वैसे ही बनी रहेगी. बिहार के कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि यह प्रदर्शन आने वाले दिनों का स्पष्ट संकेत कर रहा है. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर सभी चुनावों को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग की भी जमकर सराहना की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version