जब जिम में एक्सरसाइज करते दिखे पीएम मोदी, ट्विटर यूजर्स ने खूब किए कमेंट्स, देखिए वीडियो
मेरठ दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो भी वायरल हुआ. वायरल वीडियो में पीएम मोदी जिम में एक्सरसाइज करते दिखे. वायरल वीडियो पर ट्विटर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स करते दिखे.
By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2022 4:48 PM
PM Modi Gym Video: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मेरठ दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने मेरठवासियों को कई सौगातें दी. पीएम मोदी ने मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू हो रही है, उसमें भी खेल को प्राथमिकता दी गई है. स्पोर्ट्स को उसी श्रेणी में रखा गया है, जैसे साईंस, कॉमर्स या दूसरी पढ़ाई हो.
मेरठ दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो भी वायरल हुआ. वायरल वीडियो में पीएम मोदी जिम में एक्सरसाइज करते दिखे. वायरल वीडियो पर ट्विटर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स करते दिखे. किसी ने पीएम मोदी की तारीफ की तो. किसी ने पीएम मोदी के एक्सरसाइज वीडियो से विपक्षियों पर भी तंज कसे.
इसके पहले पीएम मोदी ने मेरठ पहुंचने के बाद सबसे पहले औघड़नाथ मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन किए. वो शहीद स्मारक पहुंचे. उन्होंने शहीदों को नमन किया. पीएम मोदी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से अपने काफिले के साथ मेरठ पहुंचे थे. पीएम मोदी का कार्यक्रम अंतिम समय में बदल गया था. मेरठ पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. मेरठ की जनता को कई सौगात भी दिया.