18 को पुरुलिया, 20 को कोंटाई और 21 को बांकुड़ा में प्रचार करेंगे पीएम मोदी, योगी और अमित शाह भी करेंगे धुआंधार प्रचार

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पहले ही कई रैली कर चुके हैं. योगी आदित्यनाथ ने मालदा में जनसभा को संबोधित किया था. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में आगामी 18 मार्च को, कोंटाई में 20 मार्च को और बांकुड़ा में 21 मार्च को सभा को संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 8:09 PM
an image

कोलकाता : बंगाल में चुनावी सरगर्मी चरम पर है. पहले चरण के मतदान से पहले ही राज्य में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे. भाजपा के लिए ये लोग धुआंधार प्रचार करेंगे.

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पहले ही कई रैली कर चुके हैं. योगी आदित्यनाथ ने मालदा में जनसभा को संबोधित किया था. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में आगामी 18 मार्च को, कोंटाई में 20 मार्च को और बांकुड़ा में 21 मार्च को सभा को संबोधित करेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह 14 और 15 मार्च को बंगाल और असम का दौरा करेंगे. इसके बाद बंगाल में एक बार फिर 19 मार्च, 26 मार्च और 27 मार्च को जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस बार बंगाल में श्री शाह भाजपा के उन 122 कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलेंगे, जिनकी बंगाल की सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी.

लोगों में बेहद लोकप्रिय योगी आदित्यनाथ भी बंगाल के चुनावी समर में भाजपा के बड़े हथियार के तौर पर उभर रहे हैं. 16 मार्च को योगी आदित्यनाथ पुरुलिया के बलरामपुर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से रायपुर के सबुज संघ मैदान जायेंगे. वहां भी वह सभा को संबोधित करेंगे.

इसके बाद वह पश्चिमी मेदिनीपुर के बेलदा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. बंगाल भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को अपने स्टार कैंपेनर के तौर पर चिह्नित किया है. इधर, योगी आदित्यनाथ की सभा के पहले 14 मार्च को स्मृति ईरानी बंगाल पहुंचेंगी. वह मानबाजार विधासनभा क्षेत्र के तहत फकीर डांगा मैदान में सभा को संबोधित करेंगी.

इसके बाद मेदिनीपुर विधानसभा के तहत गोबरु दुर्गा मंदिर मैदान में सभा करेंगी. शाहनवाज हुसैन भी 14 मार्च को पहुंचेंगे. वह भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के पालाबेरिया मैदान में सभा करेंगे. इसके बाद वह तमलूक के बरबेरिया स्कूल ग्राउंड में सभा करेंगे. यह नंदकुमार विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है.

इसके बाद वह पश्चिमी मेदिनीपुर में छोयादास ग्राउंड, खड़गपुर ग्रामीण में सभा करेंगे. स्टार प्रचारकों में शामिल भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार व भाजपा नेता मनोज तिवारी 13 मार्च को बंगाल में प्रचार करने आयेंगे. वह पुरुलिया के बांदवान विधानसभा क्षेत्र के तहत बड़ोबाजार से एक रोड शो में हिस्सा लेंगे. वहां से वह खड़गपुर विधानसभा क्षेत्र के गोपाली अंचल में जायेंगे. वहां वह एक सभा को संबोधित करेंगे.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 12 रैलियों को संबोधित किया था, जिसमें 100 विधानसभा सीटों को कवर किया गया था. उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रधानमंत्री ने 20 रैलियों को संबोधित किया था और 110 सीटों को कवर किया था. पश्चिम बंगाल में भी प्रधानमंत्री के 20 से अधिक सभाओं में हिस्सा लेने की बात है.

Posted By : Mithilesh Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version