PM Modi: पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखायी हरी झंडी, 19 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार शाम को वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरे में उन्होंने काशी तमिल संगमम. 2.0 का उद्घाटन किया. सोमवार को वह स्वर्वेद मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे. इसके बाद बरकी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. यहां उन्होंने 19357 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया.
By Amit Yadav | December 18, 2023 4:18 PM
वाराणसी:पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी के बरकी से 19357 करोड़ की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया. इसमें नए दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से न्यू भाऊपुर जंक्शन तक 402 किमी लंबे खंड का उद्घाटन ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. 10,903 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह खंड दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित है जो उत्तर प्रदेश के चंदौली, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, कौशांबी, फ़तेहपुर, कानपुर नगर और कानपुर देहात जैसे जिलों से होकर गुजरता है.
यह कॉरिडोर झारखंड और पश्चिम बंगाल के कोयला क्षेत्रों, जैसे ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड और नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को उत्तरी भारत के बिजली संयंत्रों से जोड़ता है. पीएम मोदी ने वाराणसी से नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस और बरेका में 10 हजारवें इंजन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.