PM Modi Varanasi Visit : महिलाओं की ताकत के कारण विरोध करने वालों को भी कानून का करना पड़ा समर्थन : पीएम मोदी

एक दिन के दौरे पर बनारस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "संसद में नारी शक्ति वंदन जैसा ऐतिहासिक कानून पास होने के बाद मैं सबसे पहले काशी में आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं.

By अनुज शर्मा | September 23, 2023 5:14 PM
an image

PM Modi in Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला बिल (नारी वंदन अधिनियम) पास होने में देरी के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. एकदिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने ‘नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम’ को संबोधित करते हुए कहा, “3 दशकों से ये कानून लटका हुआ था. लेकिन आज ये आपकी (महिलाओं)ही ताकत है कि संसद के दोनों सदनों में ऐसी-ऐसी पार्टियों को इसका समर्थन करना पड़ा, जो पहले इसका भरपूर विरोध करते थे.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “संसद में नारी शक्ति वंदन जैसा ऐतिहासिक कानून पास होने के बाद मैं सबसे पहले काशी में आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि इतनी बड़ी संख्या में आप हमें आशीर्वाद दे रहे हैं. कुछ ही समय में दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू होने वाला है. नारी शक्ति वंदन अधिनियिम ने इसबार दुर्गा पूजा के उत्साह को और भी कई गुना बढ़ा दिया है. इस कानून से देश के महिला विकास के लिए रास्ते खुलेंगे, लोक सभा और विधान विधान में महिलाओं की उपलब्धि बढ़ेगी. मैं इसके लिए देश भर की मताओं-बहनों को काशी की पवित्र धरती से बधाई देता हूं.” पीएम मोदी ने कहा है कि कुछ लोगों को महिलाओं को वंदन करने से भी ऐतराज है. माताओं को वंदन नहीं करेंगे तो क्या करेंगे. महिलाओं को अवसर देने से विकास बढ़ेगा. पीएम मोदी ने कहा कि वह माताओं- बहनों से आशीर्वाद लेने आए हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी और उत्तर प्रदेश की जनता को 1565 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. वाराणसी के गंजारी में 450 करोड़ रुपये से बनने वाले पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण किया. साथ ही वाराणसी सहित प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण कर बच्चों साथ संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के मॉडल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटरों से बातचीत भी की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version