Varanasi: पीएम मोदी आज पहुंचेंगे वाराणसी, काशी को सौपेंगे दूसरी वंदे भारत ट्रेन, तमिल संगमम् का करेंगे शुभारंभ
पीएम मोदी रविवार शाम को वाराणसी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा सोमवार को नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंग. फिलहाल इस ट्रेन के नियमित समय सारणी की अभी घोषणा नहीं की गई है.
By Sandeep kumar | December 17, 2023 10:15 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी का 17 और 18 दिसंबर को दो दिवसीय वाराणसी दौरा निर्धारित है. पीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे से पहले रविवार को सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा सूरत डायमंड बोर्स (SDB) के बिल्डिंग का शुभारंभ करेंगे. वह काशी में लगभग 25 घंटे गुजारेंगे. इस दौरान काशी और पूर्वांचल के लिए 19 हजार करोड़ से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. वाराणसी दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम को नमोघाट से काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे. यहीं से कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे. 17 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम 2.0 में तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के 1400 गणमान्य वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे. साथ ही तमिलनाडु और काशी की कला, संगीत, हथकरघा, हस्तशिल्प, व्यंजन एवं अन्य विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. काशी और तमिलनाडु की संस्कृतियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण में साहित्य, प्राचीन ग्रंथ, दर्शन, अध्यात्म, संगीत, नृत्य, नाटक, योग और आयुर्वेद पर व्याख्यान भी होंगे। इसके अलावा इनोवेशन, ट्रेड, नॉलेज एक्सचेंज, एडुटेक एवं नेक्स्ट जेन टेक्नोलॉजी पर सेमिनार भी आयोजित किये जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सेवापुरी विकासखंड के बरकी ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह यहीं से काशी और पूर्वांचल को 19,155 करोड़ की 37 परियोजनाओं शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे. इनमें सड़क, पुल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास परियोजनाएं, रेलवे, एयरपोर्ट सहित विभिन्न परियोजनाओं शामिल हैं. इसमें 10 हजार करोड़ से अधिक की न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय से न्यू भाऊपुर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना भी शामिल है. इसके अलावा पीएम मोदी 166 करोड़ की लागत से बनकर तैयार लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर फोर लेन सड़क, चौबेपुर उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी यहां आयोजित 25000 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के आयोजन में भी शामिल होंगे. वहीं पीएम मोदी वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर चलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. 16 कोच की इस ट्रेन में वाराणसी कैंट का ही रनिंग स्टाफ चलेगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों के आदेश पर कैंट स्टेशन के चार टीटीई का चयन भी कर लिया गया है. एक ही दिन में अब दोनों दिशाओं में यात्रियों को वंदे भारत की सुविधा मिलेगी. फिलहाल ट्रेन का शेड्यूल और किराया दो दिन के बाद जारी होगा.
लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर 4 लेन एवं 2 रेल उपरगामी सेतु
20 ग्रामीण एवं नगरीय सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
पीएसी भुल्लनपुर में 200 बेड एवं पुलिस लाइन में 150 बेड की क्षमता की बैरक
अलईपुर में 132/33 केवी एमवीए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण
न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-न्यू भाऊपुर जंक्शन के मध्य डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर
बलिया-गाजीपुर सिटी खंड के रेलवे लाइन का दोहरीकरण
इंदारा-दोहरीघाट रेल लाइन खंड का गेज परिवर्तन
जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी के मध्य नई बाईपास कॉर्ड लाइन
बैतालपुर, देवरिया पेट्रोलियम डीपो में सुविधाओं का विस्तारीकरण
VIDEO | "A new Vande Bharat train will be flagged off by PM Modi on December 18. The regular timings of this train are yet to be announced, an official notification in this regard is expected to come in a couple of days," says Gaurav Dixit, Varanasi Cantt Railway Station… pic.twitter.com/CKnKR5UvjA