काशी को पीएम मोदी का नए साल का तोहफा, दूसरी वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे रही झंडी, पढ़ें पूरा कार्यक्रम
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का सोमवार को यानि आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी आज सेवापुरी विकासखंड के बरकी ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह यहीं से काशी और पूर्वांचल को 19,155 करोड़ की 37 परियोजनाओं शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे.
By Sandeep kumar | December 18, 2023 8:15 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) रविवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे. पीएम मोदी अपने वाराणसी दौरे के पहले दिन नमोघाट से काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शुरुआत किया. साथ ही कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का सोमवार को यानि आज(18 दिसंबर) दूसरा दिन है. पीएम मोदी आज सेवापुरी विकासखंड के बरकी ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह यहीं से काशी और पूर्वांचल को 19,155 करोड़ की 37 परियोजनाओं शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे. इनमें सड़क, पुल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास परियोजनाएं, रेलवे, एयरपोर्ट सहित विभिन्न परियोजनाओं शामिल हैं. इसमें 10 हजार करोड़ से अधिक की न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय से न्यू भाऊपुर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना भी शामिल है. इसके अलावा पीएम मोदी 166 करोड़ की लागत से बनकर तैयार लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर फोर लेन सड़क, चौबेपुर उमरहा स्थित नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर धाम का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी यहां आयोजित 25000 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के आयोजन में भी शामिल होंगे.
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 2:15 बजे वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर चलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. उद्घाटन के दौरान 16 कोच की इस ट्रेन में वाराणसी कैंट का ही रनिंग स्टाफ चलेगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों के आदेश पर कैंट स्टेशन के चार टीटीई का चयन भी कर लिया गया है. एक ही दिन में अब दोनों दिशाओं में यात्रियों को वंदे भारत की सुविधा मिलेगी. इस ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह ट्रेन नई दिल्ली पहुंचने से पहले प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ से होकर गुजरेगी. बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 20 दिसंबर, 2023 से शुरू होगा. ट्रेन सुबह 6:00 बजे वाराणसी से प्रस्थान करके 07:34 बजे प्रयागराज, 09:30 बजे कानपुर सेंट्रल और अंत में दोपहर 2:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान करेगी, शाम 7:12 बजे कानपुर सेंट्रल, रात 9:15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और रात 11:05 बजे वाराणसी में अपनी यात्रा समाप्त करेगी.