आगरा. वर्ष 2013, में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस कोठी मीना बाजार से भाजपा की अखंड जीत का सिलसिला शुरू किया, उस मैदान का नाम सीता बाजार करने की मांग उठी है. यह मांग रामानन्द सम्प्रदाय के वर्तमान चार जगद्गुरु रामानन्दाचार्यों में एक जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने उठायी है. धर्मगुरू ने केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल आगे बुधवार को सियासी दांव खेल दिया. जगद्गुरु रामभद्राचार्य कोठी मीना बाजार के मैदान पर श्री राम कथा कह रहे हैं. राम के नाम के साथ नारे लगा रहे हैं. राम कथा के जिस मंच से दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव और कांशीराम को राम का विरोधी करार दिया जा रहा है, उस कार्यक्रम के जजमान भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो रामशंकर कठेरिया हैं.
संबंधित खबर
और खबरें