पीएम मोदी ने गोरखपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के किसानों और रोजगार के लिए गोरखपुर उर्वरक संयंत्र के महत्व को हर कोई जानता था, लेकिन पिछली सरकारों ने इसे शुरू करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. सभी जानते थे कि एम्स गोरखपुर लंबे समय से लंबित मांग है, लेकिन 2017 से पहले की सरकारों ने इसके लिए जमीन आवंटित करने में बहाना बनाया. ये लोग कभी नहीं समझ सकते कि कोरोना संकट के दौरान भी डबल इंजन वाली सरकार विकास के साथ चलती रही, इसने काम नहीं रुकने दिया.
Also Read: PM नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर को दिया रोजगार और सेहत का तोहफा, बोले-माफिया जेल में हैं निवेशक UP में निवेश कर रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोरखपुर में उर्वरक संयंत्र और एम्स की शुरुआत कई संदेश दे रही है. जब डबल इंजन वाली सरकार होती है तो डबल स्पीड में काम होता है. जब ईमानदार इरादे से काम किया जाए तो विपत्ति भी बाधा नहीं बन सकती.
Also Read: PM Modi UP Visit: ‘देश को आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य, पटेल के सपनों को करेंगे पूरा’, झांसी में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब कोई सरकार उत्पीड़ित और वंचित वर्गों की चिंता करती है, तो वह कड़ी मेहनत करती है और परिणाम भी देती है. गोरखपुर में आज का कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि जब ठान लिया जाए तो नए भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं है.
Posted By: Achyut Kumar