जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को असम से बंगाल आयेंगे. सोमवार को असम से दोपहर 1:20 बजे वह विशेष विमान से कोलकाता एयरपोर्ट पहुचेंगे. उनका विमान अपराह्न 3:10 पर कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इसके बाद वह कोलकाता एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से हुगली जिले के चुंचुड़ा स्थित डनलप ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे और हेलीपैड से सड़क मार्ग से सभा स्थल पर पहुंचेंगे.
बताया गया है कि अपराह्न 3:45 बजे वह डनलप ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद वहां एक सरकारी कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. शाम 4:35 बजे वह रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री चुंचुड़ा हेलीपैड ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से भारतीय वायु सेना के विभाग से नयी दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
Also Read: नेताजी ने अपने करियर का सोचा होता, तो आइएनए का गठन नहीं हो पाता, कोलकाता में बोले अमित शाह
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री 23 जनवरी को नेताजी जयंती व 7 फरवरी को हल्दिया में तेल कंपनियों के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. साथ ही उन्होंने हल्दिया में जनसभा को भी संबोधित किया था. जानकारी के अनुसार, 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिणेश्वर-नोआपाड़ा मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे.
Also Read: ममता के लिए नंदीग्राम के मैदान में उतरेंगी फिल्मी हस्तियां, देव-मिमी के अलावा ये सितारे भी लगायेंगे जोर
Posted By : Mithilesh Jha