PM Modi Messi Jersey: अर्जेंटीना ने प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट की लियोनल मेसी की जर्सी, देखें PHOTOS
PM Modi gifted Lionel Messi Jersey: अर्जेंटीना उर्जा कंपनी के अध्यक्ष पाबलो गोंजालेज ने इंडियन एनर्जी वीक में प्रधानमंत्री मोदी को लियोनल मेसी की जर्सी गिफ्ट की. पीएम मोदी ने अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई दी थी.
By Sanjeet Kumar | February 9, 2023 6:41 AM
PM Modi Lionel Messi Jersey: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कर्नाटक के बेंगलुरु में भारतीय ऊर्जा सप्ताह के मौके पर एक खास गिफ्ट मिला है. दरअसल, मंगलवार को अर्जेंटीना की ऊर्जा कंपनी YPF के अध्यक्ष पाब्लो गोंजालेज ने पीएम मोदी को अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी की जर्सी भेंट की है. बता दें कि अर्जेंटिना की टीम ने पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम की थी. मोदी ने अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई दी थी और कहा था कि लाखों भारतीय अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी की जीत का जश्न मना रहे हैं.
पीएम मोदी को गिफ्ट में मिली मेसी की जर्सी
लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस जीत के साथ अर्जेंटीना ने विश्व कप ट्रॉफी के 36 साल के सूखे को समाप्त किया था. अर्जेंटीना की इस जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेसी की टीम को ट्वीट कर बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि लाखों भारतीय अर्जेंटीना और मेसी की जीत का जश्न मना रहे हैं. PM मोदी का वह ट्वीट काफी वायरल हुआ था. वहीं अब अर्जेंटीना टीम ने भारत के प्रधानमंत्री को जर्सी गिफ्ट की है.
Pablo Gonzalez, President of YPF from Argentina, gifted a Lionel Messi football jersey to PM Modi on the sidelines of the India Energy Week in Bengaluru pic.twitter.com/45SegRxfYR
2022 फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि यह फुटबॉल इतिहास के सबसे रोमांचक मैचों में एक है. उन्होंने लिखा, ‘इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा! #FIFAWorldCup चैंपियंस बनने पर अर्जेंटीना को बधाई! इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत से खुश हैं!’ पीएम मोदी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.