बड़ाबाजार में तीन जगहों से 56 लाख रुपये नकदी के साथ 9 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर बड़ाबाजार के तीन इलाकों में छापेमारी कर 56 लाख रुपये के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
By Shinki Singh | January 3, 2023 11:19 AM
पश्चिम बंगाल के कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर सोमवार शाम को बड़ाबाजार के तीन इलाकों में छापेमारी कर 56 लाख रुपये के साथ नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास नकद रुपये से जुड़े कोई कागजात नहीं मिलने पर सभी को पकड़ लिया गया.
लालबाजार सूत्रों का कहना है कि उन्हें खबर मिली थी कि बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों में नगदी रुपये के साथ कुछ लोग जा रहे हैं, तभी रवींद्र सरणी, अमरतला स्ट्रीट व एक अन्य जगह से कुल नौ आरोपियों को 56 लाख रुपयों के साथ पकड़ लिया गया. ये रुपये किसके हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है.