पत्थर से कुचल कर की हत्या और शव को खेत में फेंका
सरायकेला थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि आठ मई को पोड़ाडीह गांव में पत्थर से कुचल कर कीताकुटी गांव के राजू लोहार की पत्थर से कुचल कर हत्या करते हुए उसके शव को खेत में फेंक दिया था. पुलिस ने टीम गठीत कर अनुसंधान करते हुए हत्या का खुलासा किया है.
पुलिस ने तीनों को अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी मुन्नु मुंडा को दलभंगा बाजार से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ करने पर उसने सनिका और शुरुमणी की हत्याकांड में शामिल होने की बात कही. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए शुरुमणी मुंडा को भुरकुंडा से गिरफ्तार किया, जबकि रेगाबेड़ा से सनिका पाहन को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या के समय पहने गये कपड़े, शराब की बोतल, पानी बोतल सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है.
Also Read: Photos: 3 साल से बंद है मुसाबनी की सुरदा खदान, सैकड़ों मजदूर बेरोजगार, संकट में परिवार
राजू करता था छेड़छाड़
पुलिसिया पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि सनीका पाहन और शुरुमणी के बीच प्रेम संबंध था. कुछ दिनों से दोनों साथ रहते थे. इधर, शुरुमणी के साथ राजू छेड़छाड़ किया था, जिससे नाराज सनिका ने उसकी हत्या की योजना बनायी. इसके बाद राजू की हत्या कर उसके शव को खेत में फेंक दिया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर, छापेमारी टीम में दलभंगा ओपी प्रभारी सन्नी टोप्पो, विनोद कूमार मांझी, उपेंद्र पाठक, रामेश्वर पूर्ति, सुबेदार रुपलाल, श्रवण कुमार राय समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.