Bareilly News: बरेली में शनिवार को एक होटल कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, जबकि कैंट एरिया के एक रास्ते पर झाडियों में एक युवक का शव मिला है. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
डॉक्टर ने मृत घोषित किया
शहर के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के कर्मचारी नगर निवासी शिवम सिंह चौहान रोडवेज बस स्टेशन के पास एक होटल में में कार्य करता है. शनिवार को शिवम सिंह चौहान को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया. होटल मालिक ने सीढ़ियों से नीचे गिरने के कारण मौत होने की बात बताई है.
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के सिर से खून बह रहा था. वह चार साल से होटल में काम करता है. हालांकि, होटल मालिक और परिजनों में सुलह की बात चल रही है. पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है. जांच करने की कवायद शुरू कर दी गई है.
Also Read: Bareilly News: युवक ने झगड़े के बाद किया सुसाइड, सिपाही पर उत्पीड़न का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
दूसरे मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त
इसके अलावा थाना कैंट के आर्मी एरिया से जाने वाले एक रास्ते की झाड़ियों पर युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की. इलाके के कुछ लोगों ने बताया कि, मृतक एक ट्रैक्टर ट्राली पर कार्य करता है. मगर, इससे अधिक जानकारी नहीं दे पाए हैं. शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहास, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे