VIDEO: बाबाधाम में कांवरियों संग झूमने लगे पुलिस के जवान, भक्तिमय हुआ माहौल

सावन महीने में बाबाधाम में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. हर कदम बाबा मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं. इसी दौरान नंदन पहाड़ के पास भक्तिमय संगीत के साथ झूमते कांवरियों को देख सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवान भी झूमने लगे. इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.

By Samir Ranjan | April 16, 2024 3:34 PM
an image

Shravani Mela: बाबाधाम में कांवरियों का हुजूम है. हर तरफ बोल बम का जयकारा है. भक्ति संगीत पर जमकर थिरक रहे हैं कांवरिये. इसी बीच कांवरियों के साथ पुलिस के जवान भी थिरके. नंदन पहाड़ मोड़ पर लगे बड़े एलईडी पर भक्तिमय गीत-संगीत कार्यक्रम का प्रसारण भी कांवरियों को खूब भा रहा था. बाबा के गीतों पर कांवरिये झूमते-गाते हुए आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान भक्ति में झूम रहे कांवरियों को देख ऑन ड्यूटी पुलिस के जवानों से रहा नहीं गया और वे भी बाबा के गीतों पर कांवरियों के साथ मस्ती में झूमने लगे. इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. रूटलाइन में रह-रह कर माइकिंग की जा रही थी तथा कांवरियों से कतारबद्ध होने का आग्रह किया जा रहा था. ऑन ड्यूटी पुलिस के जवान व पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ कांवरियों को कतार में आगे बढ़ाते रहे. उड़नदस्ता की टीम भी बारी-बारी से रूटलाइन का जायजा लेती रही. कांवरियों को मौसम भी साथ दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version