बरेली में बंदी दिवस के रूप में मनाया जाएगा मतदान का दिन, डीएम ने जारी किया यह फरमान
बरेली में दूसरे चरण यानी 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में डीएम ने आज मतदान का दिन बंदी दिवस के रूप में मनाने के निर्देश दिए हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 9:17 PM
Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान बरेली में दूसरे चरण यानी 14 फरवरी को होगा. जिसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने मतदान का दिन बंदी दिवस के रूप में मनाने के निर्देश दिए हैं. मतदान के दिन शहर, कस्बे और गांव के बाजार बंद रखने होंगे. इसके साथ ही कारखाने और उद्योगों को भी बंद कर कर्मचारियों को मतदान के लिए छुट्टी देने का फरमान जारी किया है. हालांकि इसके बाद भी मतदान के दिन दुकान खोलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम शिवाकांत द्विदेदी ने श्रम विभाग के अफसरों को मतदान के दिन बाजार और उद्योग खोलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को कहा है. हालांकि, मतदान का दिन साप्ताहिक बाजार बंदी का दिन नहीं है, लेकिन मतदान के चलते बाजार बंद रहेगा. मतदान के दिन बंदी को अगले साप्ताहिक बंदी में नहीं जोड़ा जाएगा. जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश शुरू कर दी है.
बता दें कि शनिवार को मतदाता जागरूकता के लिए शहर में रैली निकाली गई थी. रैली में लोकतंत्र की शान है, वोट हमारा अभिमान है, के नारों से वातावरण गूंज गया. इसके साथ ही मतदाता जागरूकता को आसमान में गुब्बारे छोड़े गए. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. इसके साथ ही कस्बों और गांवों में भी मतदाता जागरूक कार्यक्रम चलाने की भी तैयारी की गई है.