अभिनेत्री पूजा बेदी लॉकडाउन के बीच गोवा जाने की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में वह अपने मंगेतर मानेक के साथ गोवा पहुंची हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच वह सफर कर रही हैं. हालांकि पूजा बेदी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी कि वह सरकार से अनुमति लेने के बाद ही गोवा गई हैं. उन्होंने बताया था कि उनकी पूरी तरह स्क्रीनिंग हुई और जगह जगह उन्हें रोका गया. उन्हें कोरेंटिन भी किया गया है.
अब अभिनेत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें उन्होंने कोरेंटिन केंद्र की असलियत दिखाने की कोशिश की है. उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा,’ मेरे मंगेतर गोवा के रहने वाले हैं, उनके साथ मेरे गोवा जाने को लेकर काफी हंगामा हुआ. जबकि हम बुक करने के बाद ही जाने का फैसला किया था. हम लोगों ने जाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया. गोवा सरकार+ डीसीपी मुंबई/ हर चेक पोस्ट पर रुके/ गोवा के अस्पताल में कोविड की जांच करवाई और एक रात गोवा में क्वारंटीन में बिताई. कृप्या इस वीडियो में देखिए और जानिए कि मैं सुविधा को लेकर परेशान क्यों थी.’
इस पूरे वीडियो में पूजा बेदी ने कमरे की हालत दिखाई है. कमरे में एक बेड दिखाई दे रहा है जो काफी गंदा है. उसपर धूल जमी है और दीवारों पर पपड़ी निकल आई है. पूजा बेदी से वीडियो साझा करते हुए कहा है कि, भले ही सारी सुविधा मत दीजिए, लेकिन कम से कम सफाई का ध्यान रखना चाहिए. यहां कमरे को सैनिटाइज नहीं किया गया है. लोगों को कोरोना वायरस हो न हो, लेकिन इस कमरे में ऐसा हो सकता है.’
Also Read: बोनी कपूर के घर पर काम करनेवाला निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रोड्यूसर ने कहा- बच्चे ठीक हैं…
पूजा बेदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ ईमानदारी से कहूं तो, मैं समझता हूं. कोई भी इस तरह से नहीं रहना चाहेगा. इस जगह की हालत भयानक है लेकिन फिर लोग बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित हैं. यह कभी ग्रीन ज़ोन था और जब से लोगों ने आना शुरू किया है, मामलों में वृद्धि हुई है.’ हालांकि ज्यादातर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसी हालत में उन्हें एडजस्ट करना चाहिए.