बजरंगी भाईजान में नहीं होंगी करीना कपूर!
दरअसल, सलमान खान की पवन पुत्र भाईजान और इसकी कहानी लेखक विजयेंद्र प्रसाद लिख रहे है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने ‘पवन पुत्र भाईजान’ में करीना कपूर की जगह पूजा हेगड़े को लिया है. हालांकि, यह क्लियर नहीं हुआ है कि करीना ये किरदार प्ले करेंगी या पूजा उनकी जगह लेंगी. बता दें कि भाईजान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में उनकी जोड़ी पूजा साथ ही है.
बजरंगी भाईजान का नाम होगा ‘पवन पुत्र भाईजान’
पिछले साल लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने ईटाइम्स से कन्फर्म किया था कि बजरंगी भाईजान के सीक्वल का नाम ‘पवन पुत्र भाईजान’ होगा. उन्होंने बताया था कि इसकी कहानी उन्होंने सलमान खान को सुनाई थी और उन्हें ये काफी पसन्द आया था. वहीं, अगर दबंग खान की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो किसी का भाई किसी का जान को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी. इसमें भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू है.
Also Read: Aamir Khan: जब आमिर खान के पीछे हॉकी स्टिक लेकर दौड़ पड़ी थीं माधुरी दीक्षित, वजह जान चौंक जाएंगे आप
करीना कपूर की आनेवाली फिल्में
करीना कपूर ने पिछले साल आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम किया था. अद्वैत चौहान द्वारा निर्देशित यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी. फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं मिलीं और इसमें मोना सिंह ने भी प्रमुख भूमिका निभाई. करीना के पास तीन दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं – द क्रू, द बकिंघम मर्डर्स और द डिवोशन ऑफ़ सस्पेक्ट एक्स.