पूनम पांडे के आकस्मिक निधन ने सबको चौंका दिया. उनके निधन की खबर पर कोई विश्वास नहीं कर रहा है. बीते दिन उनके मैनेजर ने जानकारी दी कि वो नहीं रही.
पूनम पांडे के मैनेजर ने जानकारी दी कि एक्ट्रेस की मौत ड्रग ओवरडोज से हुई है, न कि सर्वाइकल कैंसर से. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है.
वहीं, पोर्टल के एक करीबी सूत्र ने बताया कि पूनम की मौत सर्वाइकल कैंसर के कारण नहीं हुई है. नशीली दवाओं के ओवरडोज के कारण उनकी मौत हो गई. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है और ना ही इस खबर की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.
बीते दिन पूनम पांडे के मैनेजर ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर उनके निधन के बारे में स्टेंटमेंट पोस्ट किया. इस पोस्ट में लिखा था, “यह सुबह हमारे लिए कठिन है. आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर के कारण खो दिया है. दुःख की घड़ी में, हम गोपनीयता का अनुरोध करेंगे जबकि हम उसे हमारे द्वारा साझा की गई सभी बातों के लिए प्रेमपूर्वक याद करेंगे.”
पूनम के निधन पर कई सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रिएक्ट करते हुए कहा, “यह बहुत दुखद है, एक युवा महिला को कैंसर से खोना एक आपदा है. ओम शांति,”
पूनम के लॉक अप के सह-प्रतियोगी मुनव्वर फारुकी ने कहा कि “चौंकाने वाला! इस खबर को प्रोसेस नहीं कर पा रहा. पूनम एक ग्रेट इंसान थीं. दुखद. आरआईपी.”
अभिनेत्री-फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने एक्स पर लिखा, “पूनम पांडे के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं उनसे कभी नहीं मिली थी, लेकिन जब जीवन किसी इतने युवा व्यक्ति पर हमला करता है तो यह हमेशा विनाशकारी होता है. मेरी प्रार्थनाएं और उनके परिवार, दोस्तों के प्रति गहरी संवेदनाएं.”
पूनम पांडे ने 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड में डेब्यू किय था. एक्ट्रेस कंगना रनौत के लॉक अप में नजर आई थी, जहां उन्होंने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया था.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो पूनम ने साल 2020 में पूनम पांडे ने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी रचाई थी. हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और उन्होंने तलाक ले लिया था.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे