जम्मू कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले में शहीद करण सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा गया है. शहीद करण सिंह का पार्थिव शरीर सेना की गाड़ी से कानपुर में स्थित भाऊपुर गांव पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक शहीद का अंतिम संस्कार बिठूर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ होगा. शहीद का शव पैतृक गांव पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा हुआ है. भीड़ को संभालने के लिए कई थानों की फोर्स भी मौजूद है. पार्थिव शरीर को जैसे ही घर के बाहर लाया गया, तो परिजन शरीर से लिपटकर फफक-फफक कर रोने लगे. यहां मौजूद हर किसी की आंखें नम थीं, हर कोई करण की शहादत की ही बात कर रहा था. शाहिद की अंतिम यात्रा में हजारों लोग ‘तेरी कुर्बानी याद करेगा हिंदुस्तान’ के नारे लगाते रहे. साथ ही, भारत माता की जय, वंदे मातरम, शहीद करण अमर रहे के उद्घोष भी गूंजते रहे. शहीद के पार्थिव शरीर पर आंसू भरी आंखों के साथ फूल बरसाए गए. जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में 48 आरआर बटालियन में लायंस नायक के पद पर तैनात थे. सीमा की सुरक्षा करते समय आतंकियों के हमले में शहीद हुए करण सिंह यादव की खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव भाऊपुर में शोक की लहर दौड़ गई है.
संबंधित खबर
और खबरें