Home Badi Khabar Varanasi News: काशी फिल्म महोत्सव में पहुंचे कैलाश खेर, कहा- शिवनगरी में आना सौभाग्य की बात

Varanasi News: काशी फिल्म महोत्सव में पहुंचे कैलाश खेर, कहा- शिवनगरी में आना सौभाग्य की बात

0
Varanasi News: काशी फिल्म महोत्सव में पहुंचे कैलाश खेर, कहा- शिवनगरी में आना सौभाग्य की बात
Varanasi news: काशी फिल्म महोत्सव में पहुंचे कैलाश खेर, कहा- शिवनगरी में आना सौभाग्य की बात 7

Varanasi News: काशी फिल्म महोत्सव में प्रस्तुति देने आए गायक पद्मश्री कैलाश खेर सोमवार को छावनी स्थित एक होटल में पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि बहुत अद्भुत संयोग है कि काशी में फिल्म फेस्टिवल हो रहा है, जिसे प्रदेश सरकार ने काशी फिल्म महोत्सव का नाम दिया है.

Varanasi news: काशी फिल्म महोत्सव में पहुंचे कैलाश खेर, कहा- शिवनगरी में आना सौभाग्य की बात 8

कैलाश खेर ने कहा कि मेरा काशी आना बहुत ही प्यारा संयोग है, जिसको महादेव ने जोड़ा है, काशी फिल्म फेस्टिवल के बुलावे के रूप में. काशी नगरी के उत्थान एवं पौराणिक महत्व को देखते हुए कैलाश खेर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह विश्व की सबसे प्राचीनतम नगरी है.

Varanasi news: काशी फिल्म महोत्सव में पहुंचे कैलाश खेर, कहा- शिवनगरी में आना सौभाग्य की बात 9

उन्होंने कहा कि काशी उस समय से है जब पृथ्वी पर कुछ अस्तित्व में नहीं था, तब से प्राचीनतम नगरी काशी अस्तित्व में है. इसके बाद उज्जैन का जिक्र किया गया है. शास्त्रों में कहा गया है कि काशी में जितने भी मनुष्य घूम रहे हैं, उनके अंदर शिवत्व है.

Varanasi news: काशी फिल्म महोत्सव में पहुंचे कैलाश खेर, कहा- शिवनगरी में आना सौभाग्य की बात 10

उनके मुताबिक काशी फिल्म फेस्टिवल शिव नगरी के लिए मील का पत्थर साबित होगा. 31 दिसंबर को नए वर्ष के उपलक्ष्य में एक स्पेशल शो दूरदर्शन पर ‘ओम’ नाम से प्रसारित होने जा रहा है, जिसमें हम अपने सभी भारतवासियों को शामिल करेंगे. हम 2022 का स्वागत करेंगे.

Varanasi news: काशी फिल्म महोत्सव में पहुंचे कैलाश खेर, कहा- शिवनगरी में आना सौभाग्य की बात 11

कैलाश खेर ने कहा कि ‘स्वर्ण स्वर भारत’ प्रोग्राम 22 जनवरी से जीटीवी पर शुरू होने जा रहा है. कार्यक्रम में सभी धर्म के लोग भाग ले सकते हैं. यह कार्यक्रम हमारी संस्कृति, श्रद्धा, धर्म का संगीत है. इसमे जजों की भूमिका में पद्मश्री सुरेश वाडकर, प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास भी मौजूद रहेंगे. इसमें एंकर की भूमिका गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी कलाकार रवि किशन निभाएंगे.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: Varanasi News: वाराणसी पहुंचे अनुपम खेर, सतीश कौशिक और मधुर भंडारकर, गंगा आरती देखने के बाद जताई खुशी
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version