Home Badi Khabar रणबीर कपूर से शादी के बाद आलिया को विरासत में मिलेगी बेहद अनमोल चीज

रणबीर कपूर से शादी के बाद आलिया को विरासत में मिलेगी बेहद अनमोल चीज

0
रणबीर कपूर से शादी के बाद आलिया को विरासत में मिलेगी बेहद अनमोल चीज

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी अप्रैल में होने वाली है और शादी को लेकर कई डिटेल्स सामने आ रही है. यह जोड़ी सब्यसाची का डिजायन किया हुआ आउटफिट पहनेंगे. अब लेटेस्ट अपडेट यह है कि आलिया भट्ट को कपूर फैमिली और उनकी सास नीतू कपूर से विरासत में मिलने की संभावना है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, नीतू कपूर को उनकी सास कृष्णा राज कपूर से महंगे गहने विरासत में मिले थे. यह कपूर परिवार की विरासत है जो आलिया भट्ट को दी जाएगी. कपूर परिवार के एक करीबी सूत्र ने वेबसाइट को बताया कि, “कपूर परिवार की परंपरा के तौर पर आलिया भट्ट को कपूर परिवार के आभूषणों से एक पन्ना और सोने का हार विरासत में मिलेगा.”

उन्होंने आगे बताया कि, यह कपूर परिवार की विरासत है जिसे नई बहू को दिया जाएगा. नीतू कपूर परिवार के इन कीमती आभूषणों को आलिया भट्ट को सौंप देगी, जो एक्ट्रेस को उनकी अपनी सास कृष्णा राज कपूर से मिली थी. नीतू ने अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी को भी उनकी शादी के दौरान पारिवारिक आभूषण दिए थे.” बता दें कि, बबीता ने अपनी बेटियों करिश्मा कपूर और करीना कपूर को उनकी शादियों के दौरान पारिवारिक आभूषण दिए थे.

वहीं शादी के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने हनीमून के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे. कपल के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘रणबीर और आलिया ने साउथ अफ्रीका में हनीमून का फैसला किया है. विदेश में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद कपल ने फिर से अफ्रीका में सफारी करने का प्लान किया है.’

Also Read: IIFA अवार्ड्स में परफॉर्म करेंगे कार्तिक आर्यन और सारा अली खान, एक्टर ने कही ये बात

इंडिया टुडे से बात करते हुए रॉबिन भट्ट ने जानकारी दी है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी आरके हाउस में 4 दिवसीय कार्यक्रम होगी. उन्होंने कंफर्म किया है कि उन्हें भट्ट परिवार द्वारा फंक्शन के लिए इन्वाइट किया गया है. बता दें कि रॉबिन भट्ट लेखक और फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट के पिता हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version