बैरकपुर, विधाननगर और पानीहाटी में जगह-जगह शुभेंदु अधिकारी को लेकर लगे पोस्टर से मचा हड़कंप
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के लापता होने का जिक्र करते हुए उनके बारे में विभिन्न जगहों पर बैनर लगाये गये हैं. पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन व तृणमूल नेता मलय राय ने कहा कि इससे तृणमूल का कोई लेना देना नहीं है बल्कि यह नये व पुराने भाजपा के बीच विवाद का नतीजा है.
By Shinki Singh | December 23, 2022 1:51 PM
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के लापता होने का जिक्र करते हुए उनके बारे में विभिन्न जगहों पर बैनर लगाये गये हैं और बैनर के नीचे तृणमूल कांग्रेस सोशल मीडिया व आईटी सेल लिखा हुआ है. इसे लेकर भाजपा और तृणमूल में राजनीतिक गहमागहमी शुरू हो गयी है. विधाननगर स्टेशन, विकास भवन, करुणामयी, सेक्टर फाइव, विप्रो मोड़ सहित कई जगहों पर शुभेंदु अधिकारी के नाम से गुमशुदगी के बैनर लगे मिले है, जहां शुभेंदु अधिकारी का कार्टून बनाकर उसमें शुभेंदु अधिकारी का नाम से गुमशुदगी लिखा गया है और उनके खिलाफ कई सारे कटाक्ष किये गये है. इसी तरह से पानीहाटी नगरपालिका के पास भी शुभेंदु अधिकारी के मीसिंग के गुमशुदगी के पोस्टर लगाये गये है.
इस संबंध में पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन व तृणमूल नेता मलय राय ने कहा कि इससे तृणमूल का कोई लेना देना नहीं है बल्कि यह नये व पुराने भाजपा के बीच विवाद का नतीजा है.वहीं, भाजपा नेता जय साहा ने तृणमूल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को तृणमूल तलाश कर रहे हैं. क्योंकि तृणमूल के मालिक सहित एजेंट प्रत्येक को उनकी जरूरत है. इसलिए वे लोग खोज रहे है. वहीं, बैरकपुर में भी उनके नाम से पोस्टर लगे मिले है.
बैरकपुर के वायरलेस गेट कल्याणी एक्सप्रेसवे के पास पोस्टर लगे मिले है. उनके नाम, ठिकाना लिखते हुए उनकी खोज चाहिए करके पोस्टर में उल्लेख किया गया है. साथ ही उनके खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्द भी लिखे गये है. इस संबंध में भाजपा के बैरकपुर सांगठनिक जिला के महासचिव अविष्कार भट्टाचार्य ने कहा कि शुभेंदु को बदनाम करने के लिए ऐसी घटनाएं की जा रही हैं क्योंकि वह तृणमूल का पर्दाफाश कर रहे हैं. दूसरी ओर, तृणमूल नेता व बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास ने कहा कि तृणमूल के पास इतना समय नहीं है कि वह पोस्टर लगाकर भाजपा नेता शुभेंदु का प्रचार करेगी. यह सब भाजपा की साजिश है. खुद ही ऐसे बैनर पोस्टर लगाकर टीआरपी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.