कंगना रनौत को लेकर ज्योतिष ने की थी ये भविष्यवाणी, प्रभास ने अब किया खुलासा

प्रभास ने अपनी नई फिल्म राधे श्याम में भविष्यवाणी करने की क्षमता वाले हस्तरेखाविद् की भूमिका निभाई है. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक घटना का जिक्र किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2022 2:59 PM
an image

प्रभास ने अपनी नई फिल्म राधे श्याम में भविष्यवाणी करने की क्षमता वाले हस्तरेखाविद् की भूमिका निभाई है. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक घटना का जिक्र किया जहां उन्होंने एक ज्योतिषी की भविष्यवाणी के सच होने के बारे में खुलासा किया. यह घटना कंगना रनौत के साथ हुई. प्रभास ने कहा कि उन्होंने 2009 की तेलुगु फिल्म एक निरंजन में साथ काम करने के दौरान उन्हें इस घटना के बारे में बताया.

ज्योतिष ने की थी ये भविष्यवाणी

प्रभास ने साझा किया कि कंगना ने उन्हें बताया था कि एक एक्टर बनने से पहले और अभी भी हिमाचल प्रदेश में अपने गृहनगर में रह रही थीं. हाल ही में उन्होंने बताया था कि वो मुंबई लौट रही हैं. प्रभास ने बताया कि कंगना ने उन्हें बताया था कि एक ज्योतिषी ने कहा था कि वह एक दिन एक नायिका बनने जा रही हैं. उनका ये इंटरव्यू तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कंगना ने नहीं हुआ था भविष्यवाणी पर विश्वास

प्रभास ने कहा कि कंगना को उस समय ज्योतिषी की भविष्यवाणी पर विश्वास नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, “उन्होंने यह सोचकर इसे टाल दिया कि ‘मैं सिर्फ एक छोटे शहर की लड़की हूं और ये लोग मुझे नायिका बनने की बातों से बेवकूफ बना रहे हैं’. हमने इस तरह की कई घटनाएं सुनी हैं, जो हो सकती हैं, लेकिन मुझे उन पर विश्वास करना मुश्किल लगता है.”

गैंगस्टर से किया था डेब्यू

कंगना का जन्म और पालन-पोषण एक छोटे से पहाड़ी शहर भामला में हुआ था. उन्होंने 18 साल की उम्र में अनुराग बसु की फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.त ब से लंबे करियर में, अभिनेता तनु वेड्स मनु, कृष 3 और क्वीन जैसी सफल फिल्मों में नजर आईं हैं. वह चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुकी हैं.

Also Read: Anupamaa शो छोड़ने के बाद सोलो ट्रिप पर निकलीं अनघा भोसले, तसवीर शेयर कर कही ये बात
सत्यराज है उनके लकी चार्म

हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रभास ने खुलासा किया कि अभिनेता सत्यराज उनके ‘भाग्यशाली शुभंकर’ हैं. हाल ही में कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए प्रभास ने कहा, ‘राधे श्याम’ से पहले उन्होंने अभिनेता सत्यराज के साथ जिन दो फिल्मों में काम किया था, वे सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी और आशा व्यक्त की कि ‘राधेश्याम’ भी दोनों के करियर में मील का पत्थर साबित होगा. इस फिल्म में उनका चरित्र चित्रण बहुत शक्तिशाली और पेचीदा है. बता दें कि सत्यराज फिल्म बाहुबली में कटप्पा के किरदार में नजर आये थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version