शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनी पर हजारों लोगों को सस्ते फ्लैट और प्लॉट देने के नाम पर ठगी करने का आरोप है. राशिद और आसिफ समेत साइन सिटी ग्रुप से जुड़े लोगों पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में यूपी के प्रयागराज समेत कई जिलों में करीब 300 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
Also Read: Varanasi News: शाइन सिटी कम्पनी के डायरेक्टर सहित 3 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज
गृह विभाग के अनुसार, इस मामले में अब तक कुल 57 लोगों को नामजद किया गया हैं, जिसमें से करीब 50 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अभी राशिद नसीम के साथ ही आशीष कनौजिया, नितिन जायसवाल, जसीम खां, अभिषेक यादव और मोहम्मद शाहिद की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है.
Also Read: Varanasi News: शाइन सिटी घोटाला मामले में डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव की पत्नी झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार
वहीं, राशिद के बारे में कहा जा रहा है कि वह दुबई में छिपा है. हाईकोर्ट के आदेश पर मामले की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन लखनऊ कर रहा है.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी