Home Badi Khabar Prayagraj News: TED x MNNIT 2022 का शुभारंभ, फादर ऑफ ई रिक्शा ने टेक्नोक्रेट्स को बताये सफलता के मंत्र

Prayagraj News: TED x MNNIT 2022 का शुभारंभ, फादर ऑफ ई रिक्शा ने टेक्नोक्रेट्स को बताये सफलता के मंत्र

0
Prayagraj News: TED x MNNIT 2022 का शुभारंभ, फादर ऑफ ई रिक्शा ने टेक्नोक्रेट्स को बताये सफलता के मंत्र

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT) में शनिवार को इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल द्वारा मोटिवेशनल कार्यक्रम टेड एक्स एमएनएनआईटी 2022 का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर एस वर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित फादर ऑफ ई रिक्शा कहे जाने वाले प्रोफेसर अनिल के राजवंशी ने टेक्नोक्रेट्स को सफल होने के मंत्र दिए. उन्होंने बताया कि जीवन में किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और उन परेशानियों से कैसे निजात मिलता है.

Also Read: Prayagraj News: MNNIT के छात्र को AMAZON से मिला 1. 18 करोड़ का ऑफर, भाई भी है सॉफ्टवेयर इंजीनियर

डॉक्टर इपचा जैन जो बेंगलुरु में साइंटिस्ट के साथ-साथ चित्रकार भी है उन्होंने कुशल वैज्ञानिक बनने के लिए तथा वैज्ञानिकों को किन किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इससे संबंधित अनुभव साझा किए. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर एस वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के साहित्य, विज्ञान, कला , व्यवसाय, संगीत, वाणिज्य, राजनीति जैसे क्षेत्रों में महारत हासिल विद्वानों को एक से बढ़कर एक आइडियाज एवं अपने अनुभवों को साझा करने के लिए मंच प्रदान करना है जिससे हमारे टेक्नो केट्स सभी क्षेत्रों में अनुभवी एवं पारंगत हो सके.

Also Read: UP News: प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से 8 कैदी किए गए रिहा, घर तक जाने के लिए दिया गया किराया

वहीं, डॉक्टर सलोनी खन्ना, पुनीत गोयल, निरुपमा आईआरएस जो कि कोयला मंत्रालय में बड़े पद पर कार्य करती हैं, केशव महेश्वरी, अनु चौधरी आदि ने भी एक से बढ़कर एक आइडिया और अनुभव साझा किए. कार्यक्रम के अंत में करण चौहान कॉमेडियन के प्रदर्शन से लोग मंत्रमुग्ध हो गए.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version