Prayagraj News: बारात से बाइक पर लौट रहे पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत, चार एक ही परिवार के

प्रयागराज जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. सभी बारात में शामिल होकर एक ही बाइक पर बैठकर वापस घर लौट रहे थे. मरने वालों में चार एक ही परिवार के हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2021 3:24 PM
feature

Prayagraj News: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बुदौना गांव निवासी पांच लोगों की रविवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई. सभी लोग प्रतापगढ़ से एक बारात में शामिल होकर एक ही बाइक से लौट रहे थे. पांच मृतकों में चार एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन मेडिकल कॉलेज चीरघर भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, रविवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के बुदौना गांव से प्रतापगढ़ बारात गई थी. बारात में शामिल होने के बाद पांच लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस लौट रहे थे. वह नवाबगंज के शिवम ढाबे के पास पहुंचे ही थे कि अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज हत्याकांड में चौंका देने वाला खुलासा, एक तरफा प्रेम में युवक ने की 4 लोगों की हत्या

बाइक सवार पांच लोगों में चार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक ने हॉस्पिटल ले जाते समय समय रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतक लोगों में राम सरन पाल (60), लल्लू पाल (38) , समय लाल पाल (30), अर्जुन पाल (11) एक ही परिवार के थे. राम चंदर पाल (55) उनका पड़ोसी था. घटना की सूचना गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. शादी का माहौल पल भर में गमगीन हो गया.

Also Read: Prayagraj News: हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, मृतक आश्रित कोटे में विवाहित बेटी को भी नौकरी पाने का अधिकार

इस संबंध में स्थानीय पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

(रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version