जीजा के घर बहन की देखभाल करने गयी युवती गर्भवती, अब घर वापस जाने से किया इनकार, मामला पहुंचा थाने
Prayagraj News: युवती के परिजनों की शिकायत पर फूलपुर थाना पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया, जहां युवती ने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया. इसके साथ ही युवती की बड़ी बहन को, छोटी बहन के साथ रहने पर कोई आपत्ति नहीं हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | March 14, 2022 3:58 PM
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज के फूलपुर थाना अंतर्गत एक गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. गांव में अपने जीजा के घर दिव्यांग बहन की देखभाल करने गई साली गर्भवती हो गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती को लेने उसके परिजन उसके जीजा के घर पहुंचे. युवती ने परिजनों के साथ जाने से इंकार किया तो मामला फूलपुर थाने पहुंच गया, जहां युवती के गर्भवती होने का पता चला.
रविवार को घर ले जाने पहुंचे थे परिजन
युवती को उसके परिजन रविवार को जीजा के घर से ले जाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उसने साथ जाने से साफ इंकार कर दिया. इस बीच आस पास के तमाम लोग जुट गए. युवती को ले जाने के लिए घरवालों ने उसे बाइक पर बैठाया तो वह कूद गई और जाने से इंकार कर दिया, जिसके बाद युवती के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
युवती के परिजनों की शिकायत पर फूलपुर थाना पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया, जहां युवती ने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया. इसके साथ ही युवती की बड़ी बहन को, छोटी बहन के साथ रहने पर कोई आपत्ति नहीं हैं. वहीं, परिजनों ने इस रिश्ते को न मंजूर करते हुए युवती को साथ ले जाने की बात पर अड़े थे.