प्रतापपुर और हंडिया सपा का मजबूत गढ़ माना जाता है. समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता लंबे समय से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां कर रहे थे. वही दूसरी ओर बसपा से विधायक हाकिम लाल बिंद और मुस्तफा सिद्दीकी के सपा में शामिल होने के बाद इन सीटों पर तैयारी कर रहे समाजवादी नेताओं का समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है. समाजवादी पार्टी ने इन दोनों नेताओं को यदि यहां से टिकट दिया तो पार्टी के लिए अंतर कलह की भी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में देखना होगा कि समाजवादी पार्टी आगे क्या निर्णय लेती है.
Also Read: Prayagraj News: पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी से बाहर, मुकेश पाठक बने नये अध्यक्ष
बसपा में नहीं मिल रही थी तवज्जो
राजनीतिक जानकारों की मानें तो प्रतापपुर से बसपा विधायक मुज्तबा सिद्दीकी और हंडिया से बीएसपी विधायक हाकिमलाल बिंद को बसपा सुप्रीमो मायावती करीब 6 माह पहले ही साइडलाइन कर चुकीं थी. पार्टी की बैठक में भी दोनों को खासा तवज्जो नहीं दी जा रही थी. इसके चलते इन्होंने बीएसपी का दामन छोड़ सपा का दामन थाम लिया. आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें सपा कितना महत्व देती है, यह तो आगे ही देखने को मिलेगा.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज