प्रयागराज एसटीएफ के हत्थे चढ़ा जाली नोटों का सौदागर, इस तरह वारदात को देता था अंजाम

प्रयागराज एसटीएफ ने जाली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना को केरल से गिरफ्तार किया है. वह 14 वर्षों से इस धंधे में शामिल था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2021 11:46 PM
feature

Prayagraj News: hप्रयागराज एसटीएफ ने जाली नोटों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय एक लाख के इनामी दीपक मंडल को केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ अधिकारी नवेंदु सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक मंडल ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह विगत 14 वर्षों से भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी कर रहा है.

आरोपी ने एसटीएफ को बताया कि वह नदी के रास्ते बांग्लादेश से भारतीय जाली मुद्रा लाकर यहां बेचने का कार्य करता था. वह 40 हजार के बदले एक लाख के जाली नोट लाकर पचास हजार में यूपी, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, केरल आदि प्रदेशों में जाली नोटों सप्लाई करता था.

जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ ने जून 2021 में रूपेश कुमार को एक लाख के जाली नोट के साथ क्रीडगंज थाना क्षेत्र के परेड ग्राउंड से गिरफ्तार किया था. उसकी निशान देही पर ही एसटीएफ ने रामू साहू निवासी अटरामपुर कौड़िहार, थाना नवाबगंज को गिरफ्तार किया. रामू ने पुलिस को बताया कि वह उपरोक्त जाली करेंसी मालदा निवासी दीपक मंडल से लेता है जिसके बाद से ही एसटीएफ ने दीपक की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाना शुरू किया.

लंबे समय के बाद एसटीएफ ने जाली नोटों के सरगना को केरल के त्रिवंतपुरम से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. अब एसटीएफ आगे की कारवाई में जुट गई है.

(रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version