Pre-Wedding Shoot In UP: प्री-वेडिंग शूट करें यूपी के इस शहर में, कपल्स कर रहें पसंद

Pre-Wedding Shoot In UP: इन दिनों सर्दियों के मौसम में शादियों के लिए लोग तैयारी करते हैं. शादी में सबसे महत्वपूर्ण फोटोग्राफी भी है. इन दिनों लोग प्री वेडिंग शूट करना बेहद पसंद कर रहें हैं. आज हम आपको यूपी के कानपुर शहर में बेस्ट प्री वेडिंग लोकेशन के बारे में बताएंगे.

By Shweta Pandey | December 12, 2023 12:39 PM
an image

Pre-Wedding Shoot In UP: इन दिनों सर्दियों के मौसम में शादियों के लिए लोग तैयारी करते हैं. शादी में सबसे महत्वपूर्ण फोटोग्राफी भी है. अपनी शादी की याद को संभालने के लिए लोग फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराते हैं. इन दिनों लोग प्री वेडिंग शूट करना बेहद पसंद कर रहें हैं. आज हम आपको यूपी के कानपुर शहर में बेस्ट प्री वेडिंग लोकेशन के बारे में बताएंगे.

प्री वेडिंग के लिए लोग बड़ी संख्या में कानपुर के बोट क्लब में फोटोग्राफी करते हैं. यह काफी सुंदर, गंगा के किनारे बसा बोट क्लब है जो कानपुर के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां 4 घंटे तक प्री वेडिंग शूट के लिए ₹3000, 2 घंटे के लिए ₹2000 देने पड़ते हैं.

वही हर घंटे से अधिक के लिए आपको ₹6000 तक खर्च करने पड़ेंगे. यहां विदेश की तरह गंगा घाट किनारे झोपड़ियां बनी हुई नजर आएंगे जो काफी लग्जरी लुक देती हैं. काफी लोग कानपुर के लाल इमली बिल्डिंग के साथ भी प्री वेडिंग शूट करते हैं.

जिस प्रकार विदेश में पुरानी बिल्डिंग नजर आती है और फिल्मों उसे देखते हैं, ठीक उसी तर्ज पर कानपुर में लाल इमली बिल्डिंग बनी हुई है. जब यहां लाइट जलती है तो यह भी एकदम विदेश की याद दिलाता है.

कानपुर का बिठूर भी प्री वेडिंग शूट के लिए बेहद आकर्षक माना जाता है. यहां कई ऐसे मंदिर हैं जो बेहद खूबसूरत बने हैं और लोग प्री वेडिंग शूट के लिए जाते हैं. कानपुर के नाना राव पेशवा पार्क में भी लोग प्री वेडिंग शूट के लिए जाते हैं. इन शूट में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं.

गंगा बैराज कानपुर का एक बड़ा पर्यटन स्थान है. लोग प्री वेडिंग शूट के लिए भी गंगा बैराज में आते हैं. यहां लोग अपने साथी के साथ शादी की यादों को कैमरे में कैद करते हैं. यहां का नजारा बेहद सुंदर दिखाई देता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version