प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में यूं मनाई Mahashivratri, निक जोनास के साथ मिलकर की भगवान भोले की पूजा
महाशिवरात्रि की पूजा प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस के साथ लॉस एंजलिस में की. प्रियंका ने दो तसवीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है, जिसमें वो भगवान भोले की पूजा करते दिख रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2022 4:39 PM
MahaShivratri 2022: देशभर में आज महाशिवरात्रि (MahaShivratri 2022) की पूजा हो रही है. सेलेब्स भी भगवान भोले की पूजा में मग्न दिखे. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी पूरे विश्वास के साथ भगवान शिव की पूजा की और इसकी तसवीरें भी शेयर की. देसी गर्ल भले ही अपने देश से दूर है लेकिन वो हर पर्व को मनाना नहीं भूलती. तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
महाशिवरात्रि पर प्रियंका चोपड़ा ने की पूजा
महाशिवरात्रि की पूजा प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस के साथ लॉस एंजलिस में की. प्रियंका ने दो तसवीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है, जिसमें वो भगवान भोले की पूजा करते दिख रही है. भगवान शिव की बड़ी सी मूर्ति है और एक्ट्रेस निक के साथ जमीन पर बैठी हुई नजर आ रही है. उन्होंने अपने सिर पर पल्लू भी रखा हुआ है. उनके साथ एक पंडित भी है.
‘महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…’
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास हाल ही में सरोगेसी से माता- पिता बने हैं. पेरेंट्स बनने के बाद उनका पहला शिवरात्रि है. फोटोज के साथ उन्होंने सबको शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा, ‘महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.‘ हर हर महादेव, ओम नम: शिवाय.‘ दूसरे फोटो में उनके पास कुछ फूल नजर आ रहे है.
यूक्रेन को लेकर एक्ट्रेस का पोस्ट
वहीं, कुछ दिन पहले यूक्रेन को लेकर एक्ट्रेस ने इमोशनल वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, यूक्रेन में सामने आ रहे हालात भयावह हैं. निर्दोष लोग अपने और अपने प्रियजनों के जीवन के लिए भय में जी रहे है. भविष्य में होने आली अनिश्चितता को भांपने की कोशिश कर रहे है. यह समझना मुश्किल है कि आधुनिक दुनिया में यह इतनी भयावह स्थिति तक कैसे हो गई.