प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में Nick Jonas संग जमकर खेली होली, अनोखे अंदाज में पति को लगाया रंग, VIDEO

प्रियंका चोपड़ा ने होली सेलिब्रेशन की तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जो काफी खूबसूरत है. तसवीरों में उनके चेहरे पर गुलाल लगा हुआ है और वो मुस्कुरा रही है. व्हाइट आउटफिट में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 10:31 AM
an image

Priyanka Chopra Holi With Nick Jonas: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हर त्योहार पूरे दिल से मनाती हैं. हाल ही में देसी गर्ल होली सेलिब्रेट करने रोम से वापस अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर आई हैं. प्रियंका ने होली खेलते हुए तसवीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके पति निक जोनास भी नजर आ रहे है. दोनों के चेहरों पर खूब सारा गुलाल लगा हुआ दिख रहा है.

प्रियंका चोपड़ा ने होली सेलिब्रेशन की तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जो काफी खूबसूरत है. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली. होली है. तसवीरों में उनके चेहरे पर गुलाल लगा हुआ है और वो मुस्कुरा रही है. व्हाइट आउटफिट में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही है. दूसरी फोटो में निक जोनास दिख रहे है औऱ वो भी रंगों से रंगे हुए नजर आ रहे है.

प्रियंका चोपड़ा- निक जोनास की होली

एक फोटो में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास किस करते हुए भी दिख रहे है. देसी गर्ल ने कुछ और तसवीरें पोस्ट की है, जिसमें वो निक को अपने गाल से उनके गालों पर रंग लगाती दिख रही है. एक्ट्रेस ने होली अपने परिवार औऱ दोस्तों के साथ जमकर खेला. एक फोटो में वो पूल किनारे आराम करती दिख रही है. तसवीरों पर फैंस रिएक्ट कर रहे है.

प्रियंका चोपड़ा की तसवीरों पर कमेंट

प्रियंका चोपड़ा की तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, वॉव. एक दूसेर यूजर ने लिखा, हैंडसम जीजू. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, देसी गर्ल. आपने उन सब को देसी बना दिया. बता दें कि प्रियंका और निक जोनस जनवरी में सरोगेसी से माता- पिता बने हैं. ये होली उनकी बेटी के साथ पहली होली है.

Also Read: Anurag Kashyap की बेटी आलिया ने बॉयफ्रेंड शेन संग यूं खेली होली, खुशी कपूर के साथ शेयर की ये तसवीरें

इस फिल्म को लेकर चर्चा में एक्ट्रेस

प्रियंका चोपड़ा ने महाशिवरात्रि पर अपने घर पर पूजा की थी. ये पूजा उन्होंने अपने पति निक जोनस संग की थी. फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म ‘जी ले जरा’ को लेकर चर्चा में हैं. इस मूवी में उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ हैं और इसका निर्देशन फरहान अख्तर करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version