कोरोना से एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा चिंतित, कहा- भारत मेरा देश, वहां लोग कोरोना से मर रहे हैं, प्लीज हेल्प… VIDEO

Priyanka Chopra video : देश में कोरोना के कहर को देखते हुए हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने ट्वीट कर लिखा था, मेरा दिल टूट रहा हैं. साथ ही उन्होंने अमेरिका से मदद मांगी थी. अब देसी गर्ल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्होंने लोगों से मदद करने के लिए आगे आने के अपील की है. उन्होंने कहा कि हमें इस वायरस को हराने की जरूरत है, और ऐसा करने के लिए हम सभी की आवश्यकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2021 9:08 AM
an image

Priyanka Chopra video : देश में कोरोना के कहर को देखते हुए हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने ट्वीट कर लिखा था, मेरा दिल टूट रहा हैं. साथ ही उन्होंने अमेरिका से मदद मांगी थी. अब देसी गर्ल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्होंने लोगों से मदद करने के लिए आगे आने के अपील की है. उन्होंने कहा कि हमें इस वायरस को हराने की जरूरत है, और ऐसा करने के लिए हम सभी की आवश्यकता है.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं, ‘आखिर इस वक्त इतनी जरूरत क्यों है? मैं बताती हूं आपको, अस्पतालों में जगह नहीं है. एम्बुलेंस व्यस्त हैं. ऑक्सीजन की भारी कमी है. श्मशान घाट पर भारी भीड़ है. भारत मेरा घर है और लोग वहां मर रहे हैं. एक वैश्विक समुदाय के रूप में हमें आगे आना चाहिए. मैं बताती हूं कि आखिर क्यों हमें एक दूसरे की फिक्र करनी चाहिए. जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं होता, कोई भी सुरक्षित नहीं है. इसलिए आगे आइए और इस महामारी के वक्त मदद करिए.‘

वहीं, वीडियो को शेयर कर कैप्शन में वो लिखती हैं, भारत मेरा घर है जो कोविड से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. सभी के मदद की जरूरत है. रिकॉर्ड संख्या में लोग दम तोड़ रहे हैं. हर जगह बीमारी है और यह बड़े पैमाने पर फैल रहा है.‘ वो लिखती है, ‘निक और मैं पहले से ही मदद कर रहे हैं और योगदान जारी रखे हुए हैं. हम सभी ने देखा है कि यह वायरस कहां तक फैला है.

Also Read: ‘मैं मरने वाला हूं, फिर मुस्कुराए और सो गए…’ जब इरफान ने जिंदगी के अंतिम पलों में बेटे बाबिल से कही थी ये बात

देसी गर्ल आगे लिखती है, हमारे बीच एक महासागर से कोई फर्क नहीं पड़ता है. जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है. इतने सारे लोगों की मदद करने के लिए, इतने लोगों को मदद करते हुए देखना बहुत खुशी की बात है. हमें इस वायरस को हराने की जरूरत है, और ऐसा करने के लिए हम सभी की आवश्यकता है. मेरे दिल की गहराई से, धन्यवाद.‘ साथ ही उन्होंने लोगों से डोनेट करने की अपील की है.

वहीं, इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर अमेरिका से मदद करने की अपील की थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘मेरा दिल टूट रहा है. भारत इस वक्त कोविड -19 से जूझ रहा है और अमेरिका ने जरूरत से 55 करोड़ अधिक वैक्सीन का ऑर्डर दिया है. राष्ट्रपति बाइडेन, सेक्रेटरी ब्लिंकन और जैक सुलिवियन एस्ट्राजेनिका की वैक्सीन दुनिया भर में देने के लिए शुक्रिया. लेकिन, मेरे देश के हालात नाजुक हैं. क्या आप तुरंत भारत के साथ वैक्सीन शेयर करेंगे?’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version