इंडियन डिशेज की दिवानी हैं प्रियंका चोपड़ा, न्यूयॉर्क में अपने रेस्टोरेंट Sona में पानीपुरी और पकौड़े खाते दिखी एक्ट्रेस

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने इस साल न्‍यूयॉर्क में अपना नया रेस्टोरेंट सोना (SONA) खुला था. इसकी तसवीरें प्रियंका ने शेयर भी किया था. अब देसी गर्ल अपने न्ये रेस्टोरेंट में खाने का लुत्फ उठाते हुए दिखी. प्रियंका शूटिंग के कारण अभी तक अपने रेस्टोरेंट जा नहीं पाई थी, ऐसे में जैसे ही उन्हें काम से फुरसत मिला वो यहां खाने के लिए पहुंच गई. एक्ट्रेस की ये तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2021 8:00 AM
an image

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने इस साल न्‍यूयॉर्क में अपना नया रेस्टोरेंट सोना (SONA) खुला था. इसकी तसवीरें प्रियंका ने शेयर भी किया था. अब देसी गर्ल अपने न्ये रेस्टोरेंट में खाने का लुत्फ उठाते हुए दिखी. प्रियंका शूटिंग के कारण अभी तक अपने रेस्टोरेंट जा नहीं पाई थी, ऐसे में जैसे ही उन्हें काम से फुरसत मिला वो यहां खाने के लिए पहुंच गई. एक्ट्रेस की ये तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तसवीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. इन तसवीरों में वो अपने दोस्तों के साथ देसी खाने का मजा लेते हुए दिखी. एक तसवीर में वो पानीपुरी खाते हुए दिख रही है. वहीं उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर डोसा की फोटो लगाई थी. साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें टेबल पर पकौड़े, प्राउन प्लेट में सजे हुए नजर आ रहे थे.

देसी गर्ल ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘मुझे यकीन नहीं आ रहा कि मैं आखिरकार “सोना” में हूं और अपने तीन साल की प्लानिंग के बाद मेहनत देख पा रही हूं. मेरा दिल भर गया किचन में जाकर और उस टीम से मिलने के लिए बाद जिन्होंने “सोना” को लेकर इतना अच्छा अनुभव बनाया. मेरे नाम के निजी डाइनिंग रूप, मिमीज से लेकर भव्य इंटीरियर तक, भारतीय कलाकारों की शानदार कला, स्वादिष्ट खाना और ड्रिंक, “सोना” का अनुभव बहुत अनोखा है जो न्यूयॉर्क शहर के बीचों बीच है.‘

गौरतलब है कि मार्च में प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में भारतीय खाने के लिए एक रेस्टोरेंट सोना खोला था. एक्ट्रेस ने पूजा करते हुए फोटोज शेयर कर लिखा था, ‘मैं आपके सामने ‘सोना’ को पेश करते हुए बहुत रोमांचित महसूस कर रही हूं. न्यूयॉर्क सिटी में एक नया रेस्टोरेंट जहां पर मैंने भारतीय खाने के लिए अपना प्यार उडेल दिया है.

एक्ट्रेस ने आगे पोस्ट में लिखा था, ‘सोना’ उन भारतीय जायकों का प्रतीक है, जिनके साथ मैं बड़ी हुई हूं. किचन का संचालन करेंगे शेफ हरि नायक, जो बेहद टैलेंटेड हैं. उन्होंने बहुत स्वादिष्ट और इनोवेटिव मैन्यू तैयार किया है, जो आपको मेरे देश की फूड यात्रा पर ले जाएगा.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version