आमिर खान के गानों पर पूल में झूमती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, बिकिनी में एक्ट्रेस दिखी बेहद हॉट
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी सेल्फ केयर रूटीन फैंस के साथ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की है, जिसमें वो पूल में म्यूजिक सुनते हुए रिलैक्स कर रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2022 12:45 PM
Priyanka Chopra bikini photo: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी एक्टिंग का जलवा हॉलीवुड में चला रही है. प्रियंका लॉस एंजिल्स में अपने पति निक जोनास और बेटी मैरी मालती चोपड़ा जोनास के साथ रहती हैं. वहां से एक्ट्रेस लगातार पोस्ट शेयर करती रहती है. देसी गर्ल ने लेटेस्ट पोस्ट किया है, जिसमें वो आमिर खान के गानों पर झूमती नजर आ रही है. पूल के किनारे 90 के दशक के हिंदी गानों को काफी एंजॉय करती दिख रही है.
प्रियंका चोपड़ा का ‘सेल्फ केयर’ रूटीन
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी ‘सेल्फ केयर’ रूटीन फैंस के साथ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की है, जिसमें वो पूल में म्यूजिक सुनते हुए रिलैक्स कर रही है. 90 के दशक के गाने सुनकर वो पूरी तरफ से उनमें रम गई है. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, जब आपको सेल्फ केयर के कुछ अप्रत्याशित घंटे मिलते है. म्यूजिक ऑन. क्या आप इन गानों को पहचान सकते हैं जिन्हें मैं सुन रहू हूं? कमेंट में शेयर करें.
ब्लैक बिकिनी में प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा दिल है की मानता नहीं, भीगी-भीगी रातों में, नीले- नीले अंबर पर, बाहों में चले आ और बिन तेरे सनम जैसे गानें सुन रही है. एक अन्य फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक बिकिनी पहने काफी हॉट दिख रही है. तसवीरें शेयर करते ही इसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वॉव, क्या प्लेलिस्ट है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ओएमजी, ये गाने मेरे भी फेवरेट है.
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी दो मिरर-सेल्फी पोस्ट किया था. इस सेल्फी में सबकी नजर उनके बूट्स और शूज के कलेक्शन पर पड़ी. तसवीरों में दिख रहा है कि उनके पास कई सारे जूते और बूट्स है और सारे देखने में काफी अच्छे लग रहे है. साथ ही कुछ बैग्स भी नजर आ रहे है.
इसी साल मां बनी है एक्ट्रेस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास इसी साल माता- पिता बने हैं. एक्ट्रेस सरोगेसी के जरिए एक बेटी की मां बनी है. हाल ही में उनकी बेटी के नाम का खुलासा हुआ था. कपल ने अपनी लाडली का नाम मैरी मालती चोपड़ा जोनास रखा है. वहीं, फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस वेब सीरिज सिटाडेल और फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में नजर आएगी.