Global Citizen Festival: स्टेज पर सरेआम प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को किया किस, फिर किया ये काम, VIDEO

ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के कुछ वीडियोज और तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. शो की होस्ट प्रियंका चोपड़ा रही. इसमें जोनास ब्रदर्स ने परफॉर्म किया. इस दौरान निक ने अपनी पत्नी प्रियंका की खास तरीके से तारीफ की.

By Divya Keshri | September 25, 2022 9:29 AM
an image

Global Citizen Festival: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में अपने फेवरेट लोगों के लिए डिनर रखा था, जिसमें नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई और उनके पति निक जोनस शामिल थे. अब एक्ट्रेस की कुछ तसवीरें और वीडियोज सामने आई है, जिसमें वो स्टेज पर निक को किस करते दिख रही है. वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी में लगाई है.

ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा

दरअसल, ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल की प्रियंका चोपड़ा होस्ट रही, जो शनिवार को न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में आयोजित हुआ. इसमें निक जोनस ने अपने भाईयों जोनास ब्रदर्स ने परफॉर्म किया. इस दौरान जो जोनस ने एक्ट्रेस को ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के एंबेसडर के रूप में इंड्रोयूस कराया. तो निक ने एक्ट्रेस की तारीफ की और स्टेज पर बुलाया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने निक को सबके सामने किस किया. एक्ट्रेस ने उन्हें मोटिवेट किया और कहा कि आपलोगों से मैं डिनर पर मिलती हूं.


स्टाइलिश आउटफिट में दिखी प्रियंका

ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के लिए प्रियंका चोपड़ा ने स्टाइलिश पैंटसूट पहना था, जिसमें वो काफी स्टनिंग लगी. एक्ट्रेस ने फेस्टिवल से जुड़े कई वीडियोज अपने इंस्टा स्टोरी में भी लगाई है. फेस्टिवल से पहले देसी गर्ल ने रिहर्सल बीटीएस वीडियो भी फैंस के साथ शेयर किया था. बता दें कि हाल ही में प्रियंका ने अपने रेस्टोरेंट सोना में मलाला यूसुफजई, अंजुला आचार्य, सरिता चौधरी, निक जोनस संग खाने का आनंद लिया था.


गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में 2022 के ‘एसडीजी मोमेंट’ की एक बैठक में प्रियंका चोपड़ा ने दुनिया के समक्ष मौजूद कोविड-19 वैश्विक महामारी, जलवायु संकट और गरीबी जैसी कुछ सबसे बड़ी चुनौतियों पर बात की. प्रियंका ने कहा, हम एक महत्वपूर्ण समय में यह बैठक कर रहे हैं, ऐसे समय में जब वैश्विक स्तर पर एकजुटता पहले से कहीं अधिक जरूरी है. वहीं, फिल्मों की बात करें तो वो बॉलीवुड में आखिरी बार फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ में दिखी थी.

Also Read: विदेश में प्रियंका चोपड़ा ने खूब चटकारे लेकर खाए गोलगप्पे, निक जोनस और मलाला यूसुफजई ने दिया साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version