The White Tiger Trailer : प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की ‘द व्हाइट टाइगर’ का ट्रेलर रिलीज, आदर्श गौरव का दिखा दमदार लुक
The White Tiger Trailer : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और आदर्श गौरव (Adarsh Gaurav) की अपकमिंग फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' (The White Tiger) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह फिल्म अरविंद अडिगा की बेस्ट सेलिंग नॉवेल व्हाइट टाइगर पर आधारित है. ये फिल्म जनवरी 2021 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2020 11:22 AM
The White Tiger Trailer : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और आदर्श गौरव (Adarsh Gaurav) की अपकमिंग फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ (The White Tiger) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह फिल्म अरविंद अडिगा की बेस्ट सेलिंग नॉवेल व्हाइट टाइगर पर आधारित है. ये फिल्म जनवरी 2021 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.
नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म द व्हाइट टाइगर में प्रियंका और राजकुमार एक अमीर कपल का रोल कर रहे हैं. तो वहीं आदर्श गौरव बलराम हलवाई के रोल में है, जो प्रियंका और राजकुमार राव के ड्राइवर और नौकर की भूमिका में हैं. ट्रेलर के शुरूआत में दिखाया जाता है कि गौरव इस कपल के लिए बहुत वफादार रहता है लेकिन बड़ा बनने की चाहत उसे कहां से कहां ले जाती है.
फिल्म के ट्रेलर को प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, व्हाइट टाइगर का फर्स्ट लुक ट्रेलर शेयर प्रेजेंट कर रही हूं. मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत फख्र महसूस कर रही हूं. राइटर-डायरेक्टर रमिन बहरानी ने फिल्म बनाई है. यह न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्ट सेलर और 2008 में मैन बुकर प्राइज जीतने वाली अरविंद अडिगा की नॉवेल पर बेस्ड है. फिल्म में पीसी पिंकी मैडम के रोल में हैं.
फिल्मों की बात करें तो हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन प्राइम के साथ पूरे 2 साल की ‘मल्टीमिलियन डॉलर फर्स्ट लुक टेलीविजन डील’ साइन की है. इसके अलावा प्रियंका कियानू रीव्स की फेमस ‘मैट्रिक्स’ सीरीज की चौथी फिल्म ‘मैट्रिक्स 4’ में नजर आएंगी.
वहीं, राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म छलांग को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में पहली बार राजकुमार राव के साथ एक्ट्रेस नुसरत काम कर रही है.