एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने 2018 में भव्य तरीके से शादी की थी. शादी की तसवीरें औऱ वीडियोज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया था. अब कपल के शादी को दो साल से ज्यादा हो गया है औऱ दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी से काफी खुश है. अब देसी गर्ल ने एक इंटरव्यू में अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का राज बताया है.
प्रियंका चोपड़ा औऱ निक जोनस एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते है. दोनों की साथ में तसवीरें वायरल होती रहती है, जिसमें दोनों काफी हैप्पी नजर आते है. प्रियंका चोपड़ा ने ‘वोग ऑस्ट्रेलिया’ मैगजीन से बातचीत में बताया कि, अभी हमारी शादी को सिर्फ दो साल हुए हैं तो मैं आपको थोड़ा बहुत ही बता सकती हूं.
आगे एक्ट्रेस कहती है, मेरे हिसाब से बातचीत जरूरी है. और साथ में बैठना, बात करना, एक दूसरे के साथ टाइम बिताना. असल में इन सबका आनंद लें. अपनी शादी के प्लानिंग के पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘इसके पीछे का सीक्रेट ये है कि हमारे पास दो महीने ही थे. और सोचने का समय नहीं था. तो जब तक यह किया गया एकदम सही समय था.‘
Also Read: Indian Idol 12 : बेटे आदित्य के सपोर्ट में उतरे उदित नारायण, बोले- शो के और लोगों की तरह वो चुप नहीं बैठा, अमित कुमार को लेकर कही ये बात
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन म्यूजिशियन निक जोनस से 1 दिसंबर 2018 को शादी कर ली थी. 2 दिसंबर, 2018 को प्रियंका और निक ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की. प्रियंका और निक की शादी बॉलीवुड की चर्चित शादियों में से एक थी.
वहीं, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा औऱ निक जोनस बिलबोर्डस् अवॉर्ड में शामिल हुए. इस दौरान प्रियंका शिमरी हाई स्लिट गाउन में बेहद ग्लैमरस दिखी. एक्ट्रेस ने इसकी कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. साथ ही निक के तारीफ में एक स्पेशल पोस्ट भी लिखा था.